Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कल यानी 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो शेयर कर बताया कि गांधी नगर में बीजेपी के गुंडों ने खेल शुरू कर दिया है। वीडियो में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं जोकि स्याही लगाने का दावा करने वाले युवकों से जानकारी ले रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर गांधी नगर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है।
आप सांसद के उंगली पर स्याही लगाने वाले दावे की पुलिस ने पोल खोल दी है। पुलिस ने बताया कि जिस युवक ने उंगली पर स्याही लगाने का दावा किया है वह फिरोज खान पुत्र सलीम है। उसकी उम्र 40 साल है और वह कैलाश नगर , गांधी नगर का रहने वाला है। वह गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाने में 15 आपराधिक मामले दर्ज है। उसने बताया कि चुनाव के समय मीडिया में चर्चा बटोरने के लिए एक कहानी बनाई। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।
आप सांसद ने शेयर किया था वीडियो
इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, भाइयों गांधी नगर में शुरू हो गया खेल, बिना वोट डाले वोट पड़ गया। बीजेपी के गुंडों ने उंगली में स्याही लगा दी। क्या चुनाव आयोग को ये सब कुछ नहीं दिख रहा?
भाइयों गाँधी नगर में शुरू हो गया खेल “बिना वोट डाले वोट पड़ गया” BJP के गुंडों ने उँगली में स्याही लगा दी।
क्या @ECISVEEP को ये सब कुछ नहीं दिख रहा। pic.twitter.com/Y4zS2HK1es---विज्ञापन---— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 4, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है दोनों युवक उंगली पर लगी काली स्याही पुलिस को दिखा रहे हैं। इस पर पुलिस कर्मी कहता है कि ये तो उल्टे हाथ पर लगी है, वोटिंग के दौरान स्याही सीधी उंगली पर लगाई जाती है। इस पर युवक कहता है कि कुछ भी हो काम तो हो रहा है। युवक ने बताया कि स्याही लगाने आए युवकों ने पहचान पत्र की फोटो काॅपी ली थी, उस पर आधार कार्ड का नंबर लिखा था। जब पुलिसकर्मी पूछते है कि स्याही किसने लगाई तो युवक उन्हें कालू और हीरालाल नाम के दो युवकों का नाम बताता है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?
जांच में जुटी पुलिस
युवक ने कहा कि स्याही लगाने आए युवकों ने बताया कि घर पर मशीन आएगी, तुम मत जाना वोट देने। जब पुलिस कर्मी ने स्याही लगाने आए युवकों के घर का पता पूछा तो स्याही लगी युवक ने उनको युवकों के घर का पता भी बताया। इसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर ले जाती है।
ये भी पढ़ेंःDelhi Election: 618 लोग गिरफ्तार, 1835 लीटर शराब जब्त, 24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीजेपी का दावा सीएम के पीए के पास मिले 5 लाख
बीजेपी ने पोस्ट कर दावा किया कि सीएम आतिशी का पीए 5 लाख रुपये के कैश के साथ पकड़ा गया। बीजेपी ने पोस्ट में लिखा कि ‘खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थीं कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं? फिर ये कौन है? हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को।
आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया
खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है??🤦♂️
हार का डर साफ दिख… pic.twitter.com/8ptZM3Er0k
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 4, 2025
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। शिकायत के अनुसार संदिग्ध मुख्यमंत्री कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर कार्यरत है। चुनाव आयोग की एफएसटी को थाने में बुलाया गया है।