Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका में बुधवार सुबह एक लड़की पर मनचले ने एसिड फेंक दिया। बताया जा रहा है कि तेजाब से किए गए हमले में छात्रा बुरी तरह झुलस गई है। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई और लड़की का फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छात्रा के पिता ने कहा कि हमारी छोटी बेटी दौड़ कर घर आई और कहा कि उसकी बहन पर तेजाब फेंका गया है। दोनों लड़कों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, उनकी पहचान अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि तेजाब उनकी बेटी की दोनों आंखों के अंदर चला गया है।
A PCR call was received around 9am regarding an incident of throwing acid on a girl in the area of PS Mohan Garden. It was stated that a girl aged 17 years was allegedly attacked using some acid-like substance by two bike-borne persons at around 7:30am: Delhi Police
(Pics: CCTV) pic.twitter.com/mnZ533MYZF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2022
दिल्ली पुलिस अधिकारियों की एक टीम अस्पताल की ओर जा रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली महिला आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल भी वहां जा रहा है। बताया जा रहा है कि लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है और घटना के समय स्कूल जा रही थी।
आरोपी स्कूटी पर था जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन उसकी शिनाख्त हो गई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी नाबालिग है या नहीं और हमले के पीछे की मंशा क्या थी।
स्वाति मालीवाल ने पूछा- क्यों तेजाब पर बैन नहीं लगाया जाता?
दिल्ली महिला आयोग (डीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एसिड अटैक को लेकर सवाल उठाया। एक ट्वीट कर स्वाति मालीवाल ने कहा कि देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर दो बदमाश दबंगई से तेजाब फेंककर चले जाते हैं, क्या किसी को भी अब कानून का डर है? क्यों तेजाब पर बैन नहीं लगाया जाता? शर्मनाक।
देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेज़ाब फेंककर निकल जाते हैं… क्या किसी को भी अब क़ानून का डर है ? क्यों तेज़ाब पर बैन नहीं लगाया जाता ? SHAME pic.twitter.com/kaWWQYey7A
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
मोहन गार्डन इलाके की है घटना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल आई। यह कहा गया था कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया गया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित दो लोगों पर शक जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वह स्थिर है। डॉक्टर बेहतर बता पाएंगे।