Delhi Crime: दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज छात्रा पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हमले में लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़िता की पहचान कमला नेहरू कॉलेज के छात्र नरगिस के रूप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने इस साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी, वह मालवीय नगर में कोचिंग क्लास में जाती थी।
Delhi | We received information that the body of a 25-year-old girl was found near Aurbindo College in South Delhi's Malviya Nagar. An iron rod was found near her body. According to a preliminary investigation, the girl was attacked with a rod. Further investigation is in… pic.twitter.com/eCOeVAd1yi
— ANI (@ANI) July 28, 2023
---विज्ञापन---
पीड़िता के घरवालों ने भी शादी से किया था इनकार
शुरुआती जांच के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था और नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था। नरगिस के बातचीत बंद करने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस को पीड़िता के शरीर के पास एक रॉड मिली और उसके सिर पर चोट के निशान थे। हत्या के सिलसिले में पुलिस इरफान से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की पर रॉड से हमला किया गया था। खून उसके सिर से खून निकल रहा था। आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Delhi Commission for Women (DCW) chief Swati Maliwal, says "The law and order situation in Delhi is in turmoil. Two incidents took place today- a girl was shot in Dabri and the second incident took place near Aurbindo College where another woman was beaten to death by an… pic.twitter.com/3feeYT7xax
— ANI (@ANI) July 28, 2023
स्वाति मालीवाल बोली- दिल्ली बेहद असुरक्षित है
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में एक लड़की की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।