---विज्ञापन---

दिल्ली: शादी का प्रपोजल ठुकराया, तो भड़का सनकी आशिक, रॉड से हमला कर छात्रा की कर दी हत्या

Delhi Crime: दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज छात्रा पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हमले में लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़िता की पहचान कमला नेहरू कॉलेज के छात्र नरगिस के रूप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया। गिरफ्तार किए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 28, 2023 14:52
Share :
Girl killed for rejecting proposal, Delhi College girl murder, girl attacked with rod, delhi college girl, malviya nagar, Aurbindo College, delhi crime news, Kamala Nehru College, Delhi Crime, Delhi news

Delhi Crime: दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज छात्रा पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हमले में लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़िता की पहचान कमला नेहरू कॉलेज के छात्र नरगिस के रूप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने इस साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी, वह मालवीय नगर में कोचिंग क्लास में जाती थी।

---विज्ञापन---

पीड़िता के घरवालों ने भी शादी से किया था इनकार

शुरुआती जांच के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था और नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था। नरगिस के बातचीत बंद करने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।  उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस को पीड़िता के शरीर के पास एक रॉड मिली और उसके सिर पर चोट के निशान थे। हत्या के सिलसिले में पुलिस इरफान से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की पर रॉड से हमला किया गया था। खून उसके सिर से खून निकल रहा था। आगे की जांच जारी है।

स्वाति मालीवाल बोली- दिल्ली बेहद असुरक्षित है

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में एक लड़की की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 28, 2023 02:35 PM
संबंधित खबरें