Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के घर जाकर दिल्ली पुलिस के 3 बड़े अफसरों ने बयान दर्ज किए हैं। स्वाती मालीवाल के घर बयान लेने के बाद पुलिस टीम मुख्यालय पहुंच गई है। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल डीसीपी ने मालीवाल के बयान दर्ज किए हैं। टीम ने अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पूरे प्रकरण से अवगत करवाया है। आरोप है कि 13 मई को स्वाति के साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
Finally Police records the statement of Swati Maliwal….
---विज्ञापन---Let's see if Kejriwal has convinced her or she's going to finish Kejriwal's career….pic.twitter.com/SPtk8S0g5P
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 16, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:स्वाति मालीवाल मामले में NCW का विभव कुमार को समन, कल पेश होने के आदेश
दिल्ली पुलिस के 3 आईपीएस अफसर मालीवाल से पूछताछ करने उनके घर गए थे। आरोप है कि स्वाति के साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया। वीरवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव को तलब किया था। केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर बदसलूकी के आरोप हैं।
Sanjay Singh accepts that Swati Maliwal was assaulted inside the CM house, though he's putting all the blame on Vaibhav Kumar only. Made him Bali Ka Bakra to save Kejriwal..
Settlement done @SwatiJaiHind? What did you get in return? pic.twitter.com/fEebRbw2vy
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 14, 2024
स्वाति मालीवाल के हमले के आरोपों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि कल एक निंदनीय घटना हुई थी। मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वे ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई करेंगे।
2015 में बनी थीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष
आरोप है कि दिल्ली पुलिस को खुद मालीवाल ने कॉल की। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कॉल करने वाली महिला ने अपना परिचय स्वाति मालीवाल के तौर पर दिया। स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। डीसीडब्ल्यू में शामिल होने से पहले वे दिल्ली सीएम की सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने आंदोलन चलाया था, तो मालीवाल भी इंडियन अगेंस्ट करप्शन की मेंबर थीं। 2015 में केजरीवाल सरकार ने उनको दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।