दिल्ली सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। राजधानी की CM आतिशी के पास वित्त, ऊर्जा, शिक्षा, सर्विसेज, पानी समेत कुल 13 विभाग रहेंगे। वहीं, सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग संभालेंगे। इसके अलावा गोपाल राय पहले की तरह पर्यावरण मंत्री बने रहेंगे। कैलाश गहलोत भी पहले की तरह परिवहन विभाग संभालेंगे। इमरान हुसैन को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दिय गया है। जबकि कैबिनेट में नए चेहरे मुकेश अहलावत को श्रम और SC/ST विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
