---विज्ञापन---

दिल्ली
live

Delhi Car Blast LIVE: धमाके के पीछे जैश-ए-मोहम्मद और ‘सफेदपोश’ आतंकी नेटवर्क, सुरक्षा एजेंसियों ने किया खुलासा

Delhi Car Blast LIVE Updates: दिल्ली में कार ब्लास्ट केस में नई-नई परतें खुलकर सामने आ रही हैं. इस मामले में कार चलाने वाले उमर के DNA की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने इसे आतंकवादी हमला बताया.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 13, 2025 08:23
Delhi Blast LIVE
Photo Credit- News24GFX

Delhi Car Blast LIVE Updates: 10 नवंबर की शाम को दिल्ली में लाल किला के पास धमाका हुआ. इस हमले को सरकार ने ‘आतंकवादी घटना’ बताया है. दरअसल, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दौरे से वापस आए. वापसी करते ही पीएम ने धमाके में घायलों से मुलाकात की. धमाके के बाद से ही देशभर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है. इस हमले के तार कई राज्यों से जुड़े नजर आ रहे हैं. खासकर जम्मू-कश्मीर में कई जगह पर पुलिस का सर्च अभियान चलाया जा रहा है. धमाके से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

08:26 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: लाल किला मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगला आदेश आने तक बंद करने का ऐलान किया गया है. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू रहेंगे.

08:22 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: चार जगहों पर थी विस्फोट की योजना

दिल्ली आतंकी विस्फोट में बड़ा दावा किया जा रहा है. इसमें कहा गया कि 'लगभग आठ संदिग्धों ने चार जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना बनाई थी. उनकी योजना दो-दो के समूहों में चार शहरों में जाने की थी.

08:21 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: डीएनए टेस्ट से हुई पुष्टि

दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास विस्फोट करने वाला डॉ. उमर उन नबी था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 'विस्फोट के बाद, उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था. उसका डीएनए सैंपल उसकी मां से मिलान खाता है.

08:19 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: धमाके में 12 लोगों की मौत

दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुल 21 नमूने एफएसएल भेजे गए हैं.

07:31 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने का दिल्ली ब्लास्ट पर बयान सामने आया है. उन्होंने दिल्ली में हुए विस्फोट आतंकवादी हमला बताया. उन्होंने जांच में देश के पेशेवर रवैये की सराहना भी की है.

07:28 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: 19 अक्टूबर को शुरू हुई थी कार्रवाई

देश में आतंकी नेटवर्क को लेकर कार्रवाई 19 अक्टूबर को शुरू हुई थी. उस वक्त कश्मीर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आपत्तिजनक पोस्टर मिले थे. जिसके बाद एक FIR दर्ज की गई. अगले दिन, तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें आरिफ निसार, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद का नाम शामिल है.

07:01 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: वारदात वाली जगह की ताजा तस्वीरें

आज सुबह उस जगह से ताजा तस्वीरें सामने आईं, जहां 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था. इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई.

07:00 (IST) 13 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: केंद्रीय कैबिनेट ने बताया आतंकवादी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (12 नवंबर, 2025) को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को एक 'आतंकवादी घटना बताया. जिसमें जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और निर्देश दिया कि अपराधियों और उनके सहयोगियों को बिना किसी देरी के सजा दिलाने के लिए जांच की जाए.

First published on: Nov 13, 2025 06:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.