---विज्ञापन---

दिल्ली

क्या दिल्ली में फोन पॉलिटिक्स हो रही? स्पीकर बोले- ‘अधिकारी फोन-चिट्ठियों का नहीं देते जवाब’

दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अफसरों और कर्मचारियों की शिकायत की है। स्पीकर ने लिखा कि अधिकारी विधायकों के फोन नहीं उठा रहे हैं।

Author Reported By : Divya Aggarwal Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 21, 2025 13:26
delhi vijendra gupta letter chief secretary officers response
Delhi Speaker Vijendra Gupta

दिल्ली में बीजेपी सरकार बने एक महीना हुआ है। इस बीच नई सरकार के गठन के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अधिकारी लगातार विधायकों के फोन और चिट्ठियों का जवाब नहीं दे रहे हैं इसको लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कुछ अधिकारियों पर एक्शन लेने की मांग की है। जो विधायकों के फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। विजेंद्र गुप्ता ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि विधानसभा के सदस्यों के साथ व्यवहार करते समय सरकारी अधिकारी और कर्मचारी प्रक्रिया और प्रोटोकाॅल मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों, दिल्ली पुलिस और डीडीए को संवेदनशील बनाने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

Delhi Speaker Letter

ये भी पढ़ेंः कैश कांड में ट्रांसफर जज यशवंत वर्मा कौन? सुप्रीम कोर्ट ने जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट लौटाया

स्पीकर के पत्र पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है। अब इनसे काम करवाएंगे, खुद भी करेंगे और इनका भी पसीना बहाएंगे। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को खुद की बनाई दवा मिल रही है। वहीं बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि अधिकारी अगर विधायकों के फोन नहीं उठाएंगे तो इससे दिक्कते बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने का फायदा किसे?

View Results

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दस साल तक दिल्ली के अफसरों को सिखाया गया कि मंत्री और विधायकों की बात नहीं सुननी है। बात-बात पर आप को ज्ञान देने वाले आज खुद परेशान हो रहे हैं। अब बीजेपी सरकार बनी तो अफसरो की मनमानी समझ आ रही है। पहले यही भाजपा इन्ही अफसरों की तरफदारी करती थी, अब उन्हें कर्तव्य सिखाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बुलडोजर एक्शन मामला क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट? दिल्ली में 3 मंदिरों पर छिड़ा विवाद क्या

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

Divya Aggarwal

First published on: Mar 21, 2025 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें