---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में कौन बनेगा विपक्ष का नेता? इन 4 नामों पर हो रही चर्चा

Delhi Assembly Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर आप में 4 नामों पर चर्चा हो रही है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 11, 2025 15:21
Delhi Assembly Elections
गोपाल राय, आतिशी।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिली हैं। नतीजों के बाद अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर आम आदमी पार्टी में 4 नामों पर चर्चा चल रही है। आप ऐसे चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाने की सोच रही है, जो सदन में बीजेपी को मजबूती के साथ जवाब दे सके। मौजूदा समय में पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार चुके हैं। अब आप की ओर से किसी अनुभवी या नए चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल से कहां हो गई गलती? अन्ना हजारे ने बताई दिल्ली चुनाव में हार की बड़ी वजह

---विज्ञापन---

आप में इस समय पूर्व सीएम आतिशी और पूर्व मंत्री गोपाल राय को विपक्ष का नेता बनाए जाने की चर्चा चल रही है, दोनों वरिष्ठ नेता हैं। दोनों के पास अच्छा राजनीतिक अनुभव भी है। आतिशी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। गोपाल राय पहले भी आप में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, वे एक बार फिर दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इससे पहले संगठन में उनको जिम्मेदारी दी गई थी। इसी वजह से इन दोनों नेताओं का नाम नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चल रहा है।

संजीव झा के नाम पर भी मंथन

तीसरे नाम के तौर पर विधायक संजीव झा की चर्चा चल रही है। वे दिल्ली की बुराड़ी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। माना जाता है कि संजीव झा की वजह से आप नॉर्थ दिल्ली में मजबूत हुई है। झा इस इलाके से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। वे इस समय पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनको नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। चौथे नाम के तौर पर तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान का नाम चल रहा है, जो अनुभवी नेता हैं। पार्टी किस अनुभवी राजनीतिक चेहरे को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देती है, यह देखने वाली बात होगी?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी का कैसा होगा मंत्रिमंडल, क्या आलाकमान महिला विधायक पर खेलेगा दांव?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 11, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें