---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट पर चेहरे वही, बदल गईं पार्टियां; रोमांचक होगा मुकाबला

Delhi Assembly Elections 2005: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। छतरपुर सीट पर मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। यहां बीजेपी और आप के बीच टक्कर मानी जा रही है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Jan 19, 2025 17:38
Delhi Assembly Elections 2005

Chhatarpur Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आप के बीच सीधी टक्कर है। वहीं, कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है। दिल्ली में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं। आप और बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। छतरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला है। पहली बार परिसीमन के बाद 2008 में इस सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के बलराम तंवर बीजेपी कैंडिडेट से 5 हजार वोटों से जीते थे।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जिस पार्टी का बना विधायक; उसकी आई सरकार

---विज्ञापन---

इसके बाद कांग्रेस को जीत नहीं मिली। 2013 में यहां से बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर जीते थे। कांग्रेस के बलराम तंवर 34 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, आप कैंडिडेट ऋषिपाल ने 22 हजार वोट हासिल कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाई थी। 2015 के चुनाव में आप के करतार सिंह तंवर 22 हजार वोटों से जीतकर विधायक बने थे। उनको 67644 वोट मिले थे। बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को 45405 और कांग्रेस के बलराम तंवर को सिर्फ 9339 वोट मिले थे।

इनके बीच होगा मुकाबला

2020 में दूसरी बार आप के करतार सिंह तंवर जीते, लेकिन इस बार जीत का अंतर कम हो गया। आप कैंडिडेट को 69411 और बीजेपी कैंडिडेट को 65691 वोट मिले थे। कांग्रेस ने सतीश लोहिया को मैदान में उतारा था, जिनको सिर्फ 3874 वोट मिले। बीजेपी परिसीमन के बाद सिर्फ एक ही बार छतरपुर सीट जीत सकी है। यह सीट दक्षिणी दिल्ली संसदीय इलाके के अंतर्गत आती है। पिछले दोनों चुनाव में बीजेपी को नंबर 2 पर संतोष करना पड़ा था। इस बार बात करें तो चेहरे सेम हैं, पार्टियां अलग।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?

आप ने मौजूदा विधायक करतार तंवर का टिकट काटकर बीजेपी से आए ब्रह्म सिंह तंवर को दिया है। इसके बाद करतार बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिनको यहां से मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने राजेंद्र तंवर को टिकट दिया है। छतरपुर सीट पर कुल 140971 वोटर हैं, जिनमें 79597 पुरुष और 61374 महिलाएं शामिल हैं। इस सीट पर जाट समाज और किसान वर्ग से जुड़े वोटर निर्णायक हैं। देखने वाली बात होगी कि इनका साथ किस पार्टी को मिलता है?

First published on: Jan 19, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें