---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टू इस दिन से बंद, जानें कहां शिफ्ट होंगी रेगुलर फ्लाइट्स?

दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 को आगामी आदेशों तक बंद करने का ऐलान किया गया है। 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 की सभी उड़ानों को ट्रांसफर किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया है कि फिलहाल रनवे अपग्रेड करने का काम पूरा किया जाना है। इसके चलते नया फ्लाइट शेड्यूल लागू किया जाएगा।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 12, 2025 12:10
Delhi airport

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 15 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बंद रहेगा। इस दौरान यहां से ऑपरेट होने वाली सभी उड़ानें टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दी गई हैं। रखरखाव और रनवे अपग्रेडेशन का काम शुरू होने के चलते यह फैसला लिया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार यह कदम टी2 पर बुनियादी ढांचे को डेवलप करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सलाह दी गई है कि वे अपडेट किए गए शेड्यूल को देख लें। रनवे के काम के कारण फ्लाइटों के आवागमन में देरी या डायवर्जन हो सकता है।

यह भी पढ़ें:बिहार के 12 जिलों में बारिश, UP के 38 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

---विज्ञापन---

इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया और अकासा एयर समेत प्रमुख भारतीय फ्लाइट संचालन कंपनियों ने घोषणा की है कि टर्मिनल-2 (T2) से पहले से निर्धारित सभी उड़ानें अब 15 अप्रैल से अगले आदेशों तक टर्मिनल-1 (T1) से रवाना होंगी। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इसकी पुष्टि की है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

सितंबर तक काम होगा पूरा

इंडिगो ने यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने टर्मिनल और उड़ान की स्थिति को जानने की सलाह दी है। इंडिगो के अनुसार फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। इंडिगो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि यह कदम बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उठाया जा रहा है, जिसमें टी2 को 4 से 6 महीने तक नवीनीकरण के लिए तैयार किया गया है। सितंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का दावा है कि एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर डेवलप किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:‘बंदूक के बल पर कोई सौदा…’, अमेरिका के साथ व्यापार और टैरिफ को लेकर क्या बोले पीयूष गोयल?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 12, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें