दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी हुई है। दरअसल लोगों को 9 दिन फ्लाइट पकड़ने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। पूर्वी हवाएं चलने से 4 मई तक दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग में बाधा आ सकती है। 26 अप्रैल से 4 मई तक यह एडवाइजरी लागू रहेगी। इसलिए लोग फ्लाइट बुक करने से पहले एयरलाइंस से कंफर्म जरूर कर लें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेकऑफ या लैंड होगी या नहीं।
Kind attention to all flyers!#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/dPlqla3u5m
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 25, 2025
---विज्ञापन---
X पर पोस्ट डाल जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, रनवे 28/10 को अपग्रेड के लिए बंद किया जा रहा है। इसलिए हवाई अड्डे पर टेकऑफ और लैंड होने वाली फ्लाइट लेट हो सकती हैं। बाकी 3 रनवे भी हवा के रुख से प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए सफर करने का विकल्प समय रहते तलाश लें, वरना परेशानी और नुकसान झेलना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डालकर एडवाइजरी के बारे में बता दिया गया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) के संचालक दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई कि वे शनिवार से फ्लाइट बुकिंग के बाद एयरलाइन से बात करके पहले ही जांच कर लें कि फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिंग करने में प्रॉब्लम तो नहीं आएगा। 8 अप्रैल को लैंडिंग सिस्टम (LPS) को अपग्रेड करने के लिए रनवे 28/10 को बंद करने दिया गया था। इसके चलते एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को डायवर्जन का सामना करना पड़ा है।
IMD का पूर्वी हवाएं चलने का अपडेट
बाकी 3 रनवे भी हवा की दिशा से प्रभावित हैं। जब पूर्वी हवाएं चलती हैं, तो टेकऑफ सर्विस 2 रनवे (9 और 11L) तक सीमित होते हैं, जबकि लैंडिंग केवल एक रनवे (11R) तक सीमित होती है। बुधवार से एयरपोर्ट के आसपास हवा की दिशा पश्चिमी रही, जिसके चलते DIAL ने 83% ऑन-टाइम परफॉरमेंस (OTP) की रिपोर्ट दी, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अप्रैल से 4 मई, 2025 तक पूर्वी हवाएं चलने की उम्मीद है।
पूर्वी हवाएं चलने से 9 दिन तक उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है। समस्या को कम करने के लिए एयरलाइंस और ATC के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के बाद मई के पहले सप्ताह में चौथा रनवे फिर से खुलने की उम्मीद है। रनवे के बंद होने से देरी हुई है, औसतन 240 उड़ानें प्रतिदिन देरी से चल रही हैं। रनवे को 15 जून तक आगे के काम के लिए फिर से बंद कर दिया जाएगा, जिसका काम सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।