दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इराकी नागरिक से 1.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) के अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर बगदाद से इंडिगो की उड़ान संख्या आईए-443 से दिल्ली पहुंचे एक इराकी यात्री को रोका। अधिकारियों ने बताया कि यात्री के सामान की एक्स-रे जांच के दौरान संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं। इसके बाद, जब यात्री की डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से जांच की गई, तो इस जांच में उसके सामान से अलग-अलग प्रकार के पीले धातु के आभूषण बरामद हुए।
दिल्ली हवाई अड्डे पर 94 लाख का सोना पकड़ा, कोच्चि का शख्स गिरफ्तार @news24tvchannel @DelhiPolice @Delhicustoms pic.twitter.com/XtNrByePrp
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 8, 2025
इन पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी और जो देखने में सोना लग रहे थे। इनका कुल वजन 1203.00 ग्राम पाया गया। कस्टम ड्यूटी अधिकारियों के अनुसार, सोने को तस्करी के इरादे से सामान में बड़ी चालाकी से छिपाया गया था। जब्त किए गए सोने की शुद्धता और मूल्यांकन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
94 लाख रुपये का सोना बरामद
वहीं, सोमवार को भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर एक शख्स के पास से 94 लाख रुपये के सोना बरामद किया गया। यह शख्स कोच्चि से दिल्ली आया था। इसके अलावा, अधिकारियों ने उसके सामान की भी बारीकी से जांच की। उसके पास से 6 पाउच मिले, जिनमें सोने का पेस्ट भरा हुआ था। इसकी मात्रा 1105 ग्राम थी। इस सोने की कीमत 94 लाख 16 हजार 191 रुपये आंकी गई। यात्री से पूछताछ की गई, उसने स्वीकार किया कि यह सोना उसके पास था।
कस्टम विभाग ने इस सोने को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 110 के तहत यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत हुई। अब इस मामले की आगे की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में इस दिन चलेंगी हीटवेव, 4 दिन हो सकती है बारिश, जानें IMD का मौसम अपडेट