Delhi Airport shuttle service viral post: दिल्ली एयरपोर्ट पर अवैध शटल सर्विस के संचालन का मामला सामने आया है। एक महिला यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसका खुलासा किया है।
श्रुति चतुर्वेद ने पोस्ट कर दी जानकारी
दरअसल, महिला उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी ने एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया कि उन्हें टर्मिनल-2 और टर्मिनल-1 के बीच शटल सेवा का लाभ उठाने के लिए भुगतान करना होगा, जबकि यह फ्री है। उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्ली मेट्रो, सीआईएफएफ, दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस को टैग किया है।
Delhi is amusing. Two guys running their own shuttle bus right outside t2. Taking Rs. 40-100 for t2 to t1. ONLY CASH. When I told him it’s supposed to be free, he said Delhi airport rules have changed, you now have to pay Rs. 40 for kids, Rs. 100 for adults, as @OfficialDMRC now… pic.twitter.com/c6x7YEpVsX
---विज्ञापन---— Shruti Chaturvedi 🇮🇳 (@adhicutting) December 29, 2023
खुद की शटल बस चला रहे युवक
श्रुति ने बताया कि टर्मिनल-2 के बाहर दो युवक खुद की शटल बस चला रहे हैं। वे टी2 से टी1 तक जान के लिए 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक ले रहे हैं। जब मैंने उनसे कहा कि यह तो फ्री होगा तो उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के नियम बदल गए हैं। अब आपको बच्चों के लिए 40 और वयस्कों के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। दिल्ली मेट्रो के पास एयरपोर्ट शटल के लिए विशेष अनुबंध हैं।
‘CISF को नहीं पता, युवक कौन हैं’
महिला उद्यमी ने बताया कि जब मैंने युवकों के बारे में सीआईएसएफ गार्ड से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उनके बारे में नहीं जानते हैं। वहीं, जब मैंने युवकों से पूछा कि आपके मालिक का नाम क्या है तो उनमें से एक ने कहा कि मालिक ऊपर वाला है।
The name of the guy in Yellow jacket is Deepak Pandey. Black jacket refuses to tell his name.
— Shruti Chaturvedi 🇮🇳 (@adhicutting) December 29, 2023
श्रुति ने बताया कि येलो जैकेट में जो युवक है, उसका नाम दीपक पांडे है। वहीं, काले जैकेट में जो युवक है, उसने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट का जवाब आया सामने
श्रुति के एक्स पर किए गए पोस्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट का भी जवाब सामने आया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि इंटर-टर्मिनल शटल बस यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन और दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित की जाती है। यह बस सेवा मुफ्त है।
Dear Shruti,
We would like to inform you that the inter-terminal shuttle bus is operated by both DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) and DTC (Delhi Transport Corporation) at regular intervals for passenger's convenience. The shuttle bus operated by DTC is complimentary for (1/4)— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 29, 2023
शटल सेवा के लिए यात्रियों को लेना होगा कूपन
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया कि पूरक शटल सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को इंटर-टर्मिनल ट्रांसफर काउंटर पर जाना होगा और आगे की यात्रा के लिए अधिकारियों को पहचान दस्तावेज पेश करना होगा। इसके बाद अधिकारी शटल बस के लिए एक कूपन प्रदान करेंगे। इस कूपन को बस स्टाफ द्वारा बोर्डिंग के समय या यात्रा के दौरान कभी भी चेक किया जाता है।
the complimentary shuttle bus and after taking the coupon passengers proceed towards the shuttle. This coupon is checked by the bus staff at the time of boarding or anytime during the travel. Adequate signages are placed to guide the passengers for the facility. We have (3/4)
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 29, 2023
श्रुति ने दिल्ली एयरपोर्ट का किया धन्यवाद
दिल्ली एयरपोर्ट का धन्यवाद करते हुए श्रुति ने कहा कि ये लोग (दोनों युवक) खुलेआम झूठ बोल रहे हैं और यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं। वे यात्रियों से कैश में 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक ले रहे हैं।
Thank you. The guys are blatantly lying and misguiding passengers right outside the Airport gate. In full awareness of security and CISF. Taking Rs.40- Rs. 100 and taking only cash. I travel frequently to Delhi so I know it’s supposed to be free. A new passenger would have no…
— Shruti Chaturvedi 🇮🇳 (@adhicutting) December 29, 2023
श्रुति ने कहा कि मैं अक्सर दिल्ली की यात्रा करती हूं, इसलिए मुझे पता है कि शटल सेवा मुफ्त होगी। नए यात्रियों को तो इस बारे में पता ही नहीं चलेगा। वे स्पष्ट रूप से झूठ बोलते हैं कि यह बस दूसरे टर्मिनल तक जाने वाली एकमात्र बस है।
Have shared
— Shruti Chaturvedi 🇮🇳 (@adhicutting) December 29, 2023
यूजर्स ने क्या कहा?
पूरे मामले पर एक यूजर ने कहा- यह एक सुरक्षा चूक है। वे एयरपोर्ट पर सुरक्षा देने वाले लोग कैसे हो सकते हैं, जिसके बारे में एयरपोर्ट को ही पता नहीं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खूब! एयरपोर्ट पुलिस को जानकारी दिए बिना ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। यह एक और घोटाला जैसा दिखता है। एक अन्य यूजर ने कहा- ये तो हर एयरपोर्ट पर होता है। कहीं टैक्सीवाले दादागिरी चलाते हैं तो कहीं प्राइवेट बस वाले। टियर-2 और टियर-3 शहरों के एयरपोर्ट्स पर तो और भी बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:
दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी दौलत, अरबपतियों ने कितना पैसा कमाया?
Viral Video: मेघालय CM को गिटार बजाते देख कायल हुए आनंद महिंद्रा, दे दिया इन्विटेशन