---विज्ञापन---

सस्ता घर लेने में लोगों ने दिखाई रुचि, 1100 से ज्यादा ने किया आवेदन, जानिए कब है आखिरी डेट?

DDA Housing Scheme: पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट्स लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। ये आवेदन 22 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे से किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। जानिए कब तक इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 23, 2024 16:00
Share :
DDA housing scheme

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई स्कीम में हजारों लोगों ने अपनी रुची दिखाई है। DDA के फ्लैट्स में 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसमें अब तक 1,100 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। डीडीए अधिकारियों ने कहा कि पहले दो दिनों में डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 में 414 लोगों ने ई-नीलामी के माध्यम से पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही सस्ता घर आवास योजना 2024 और डीडीए मध्यमवर्गीय आवास योजना 2024 में पहले दिन 750 और दूसरे दिन 405 आवेदन किए गए।

पहले आओ पहले पाओ चरण-IV और दिवाली एफसीएफएस योजना के लगभग 30,000 पंजीकृत ग्राहकों को सस्ता घर और मध्यमवर्गीय आवास योजना में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। वे सीधे फ्लैट की बुकिंग में शामिल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

पहली योजना- डीडीए सस्ता घर योजना, 2024 के तहत लगभग 34,000 फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जनता के लिए पेश किए गए। 11.5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत वाले ये फ्लैट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में बने हैं। निम्न-आय समूह (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, ये फ्लैट रियायती दर पर पेश किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें… DDA Housing Scheme में कैसे लें 11 लाख में फ्लैट? आवेदन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

---विज्ञापन---

डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला सहित कई इलाकों में उच्च आय समूह (HIG), मध्यम आय समूह (MIG), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सहित सभी श्रेणियों के फ्लैट दे रही है, जो 2023 की कीमतों पर ही दिए जा रहे हैं। इसमें कब फ्लैट्स की शुरुआती कीमत करीब 29 लाख रुपये है और इस स्कीम के तहत करीब 5,400 फ्लैट्स हैं.

ये भी पढ़ें… 11 लाख में DDA दे रहा फ्लैट! 22 से शुरू हो रही ‘पहले आओ पहले पाओ की स्कीम’

DDA की स्कीम क्या है?

फ्लैट्स- 34,177
शुरुआती कीमत- 11.5 लाख
लोकेशन- रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायक पुरम, रोहिणी और नरेला
योग्यता- लो इनकम ग्रुप (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
आवेदन- 22 अगस्त 2024 की सुबह 11 बजे से शुरू
बुकिंग- 10 सितंबर 2024, 11 बजे से
लास्ट डेट- 31 मार्च 2025

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 23, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें