---विज्ञापन---

DDA का नए साल पर सस्ते घर का तोहफा, इन लोगों को मिलेगी 25 प्रतिशत छूट

Delhi News: डीडीए ने नए साल पर निर्माण श्रमिकों और गरीबों के लिए नई आवासीय योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत दिल्ली के नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर में फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 31, 2024 12:20
Share :
DDA New Housing Scheme
DDA New Housing Scheme

DDA New Housing Scheme: दिल्ली में डीडीए ने 3 नई आवास योजनाओं को शुरू करने की मंजूरी दी है। यह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और गरीब लोगों की घर की जरूरतों को पूरा करेगा। डीडीए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा नरेला में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए घर बनाए जांएगे। इसके अलावा सिरसपुर और लोकनायक पुरम में समाज के अन्य वंचितों के लिए 25 प्रतिशत की छूट के साथ घर बनाए जाएंगे। एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए।

इस योजनाओं से ऑटो चालकों, कैब चालकों, महिलाओं और एससी/एसटी, युद्ध विधवा, विकलांग व्यक्तियों, पूर्व सैनिकों और पीएम स्वनिधि योजना समेत वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं समेत वंचित वर्गों को लाभ मिलेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अब तक किसी ने भी शहर के सबसे गरीब लोगों की आवास जरूरतों को पूरा करने में बारे में नहीं सोचा।

---विज्ञापन---

इन जगहों पर बनेंगे फ्लैट

लाखों लोगों के लिए घर बनाने वाले निर्माण श्रमिकों के पास खुद की छत नहीं है। वे टेंट और झुग्गियों में रहने को मजबूर है। एलजी ने आगे कहा डीडीए का यह फैसला लाखों लोगों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। जो सम्मान की जिदंगी जीने के साथ ही आजीविका भी कमा सकेंगे। बता दें कि डीडीए ने विशेष आवास योजना 2025 को शुरू करने की बात कही है। जिसके तहत अशोक पहाड़ी, वसंत कुंज, द्वारका, जहांगीरपुरी और रोहिणी जैसे इलाकों में 110 फ्लैट बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का दिल्ली में विरोध, JNU छात्रों ने सीएम नीतीश के खिलाफ की नारेबाजी

---विज्ञापन---

मिलेगी 25 प्रतिशत छूट

बता दें कि डीडीए वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर ऑन द स्पाॅट फाइनेंसिंग विकल्पों पर काम कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य उत्तर पश्चिमी दिल्ली, नरेला, बवाना और भोरगढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को लाभ पहुंचाना है, यह योजना 31 मार्च 2025 तक के लिए है। सभी को घर मिल सके, इसके लिए डीडीए ने सस्ता घर आवास योजना 2024 और डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 के तहत 25 प्रतिशत छूट की मंजूरी दी है। इन फ्लैटों में से 25 प्रतिशत फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः बिना ट्रस्ट नहीं बनेगा मेमोरियल, मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाश रही सरकार

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 31, 2024 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें