---विज्ञापन---

बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये… दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने तीसरी गारंटी का किया ऐलान

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने तीसरी गारंटी का ऐलान किया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो युवा उड़ान योजना के तहत हर महीने बेरोजगार शिक्षित युवाओं 8500 रुपये दिए जाएंगे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 12, 2025 15:12
Share :
Congress Election Guarantee
Congress Election Guarantee

Congress Election Guarantee: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने आज तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने इसे युवा उड़ान योजना नाम दिया है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे। कांग्रेस के लिए इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज नेता सचिन पायलट ने की है।

योजना का ऐलान करते हुए पायलट ने कहा आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस मौके पर आज हम दिल्ली के युवाओं के लिए गांरटी का ऐलान कर रहे हैं। बीजेपी और आप दोनों पार्टियां युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते हैं। आज पूरे देश का युवा परेशान है, इससे दिल्ली की युवा भी अछूता नहीं है। पिछले कुछ सालों में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है। इसमें दिल्ली और केंद्र की सरकार शामिल हैं।

---विज्ञापन---

आप-बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के दिग्गज नेता पायलट ने कहा कांग्रेस पार्टी तू-तू मैं मैं की राजनीति करने की बजाय रचनात्मक राजनीति करने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस जीतती है तो हम युवाओं पर फोकस करेंगे। हम सत्ता में आते हैं तो दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8500 रुपये हर महीना देंगे। इस दौरान युवाओं को उनकी फील्ड से जुड़ा काम दिलाया जाएगा ताकि वे कमा सके। दिल्ली के लोगों को नए विकल्प की जरूरत है।

कांग्रेस अब तक दे चुकी 2 गारंटी

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस दिल्ली चुनाव के लिए दो गारंटी जारी कर चुकी है। पहली प्यारी दीदी योजना और दूसरी जीवन रक्षा योजना। प्यारी दीदी योजना के तहत कांगेस ने प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। जबकि जीवन रक्षा योजना के तहत हर दिल्ली के निवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। प्रदेश में एक ही चरण में 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 12, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें