Delhi BJP Swearing In Ceremony : दिल्ली में ढाई दशक के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। आप 22 सीटों पर सिमट गई। चुनावी नतीजे आने के बाद अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा? इसे लेकर भाजपा का प्लान सामने आ गया है।
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। पीएम मोदी 10 से 13 फरवरी तक अमेरिका और फ्रांस की यात्रा रहेंगे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 13 फरवरी के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढे़ं : Video: दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल का क्या होगा? राजनीतिक विश्लेषक से समझें
बीजेपी मुख्यालय में हुई थी शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में सरकार गठन पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बीच दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधायकों और सांसदों के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने शनिवार की शाम को भाजपा मुख्यालय में सरकार गठन और शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की थी।
यह भी पढे़ं : Delhi Election Results: दिल्ली की वो 5 सीटें, जहां AAP के दिग्गज नेता BJP से मामूली अंतर से हारे
सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार
दिल्ली में भाजपा का सीएम कौन होगा? इसे लेकर अभी तक घोषणा नहीं की गई है। सीएम की रेस में नई दिल्ली से जीते विधायक परवेज वर्मा का नाम सबसे आगे है, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया। पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके परवेज वर्मा को लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं मिला था। वे दिल्ली के पूर्व सीएम दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।