---विज्ञापन---

दिल्ली CM के लिए परवेश वर्मा का नाम लगभग तय! RSS-BJP में बनी सहमति: सूत्र

Delhi CM News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर रेस तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2025 00:32
Share :
Parvesh Verma
परवेश वर्मा।

Delhi CM News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही सीएम फेस को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है। सीएम बनने की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम बनने के लिए परवेश वर्मा का नाम लगभग तय हो गया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

परवेश वर्मा का सीएम बनना लगभग तय

हालांकि, इससे पहले ही सीएम फेस को लेकर मैराथन शुरू हो गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि राजस्थान की तरह दिल्ली में भी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लाया जा सकता है। दिल्ली का सीएम कौन होगा, इसके कई दावेदार सामने आए हैं। हालांकि सबसे मजबूत दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और नई दिल्ली से चुनाव जीतने वाले परवेश वर्मा हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भी शिकस्त दी है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम के तौर पर परवेश वर्मा का नाम लगभग तय हो गया है। आरएसएस और बीजेपी में उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है।

---विज्ञापन---

 

 

बता दें कि शनिवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद परवेश वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। परवेश वर्मा के अलावा मुस्तफाबाद सीट से जीते मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और पवन शर्मा का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है।

कौन हैं प्रवेश साहिब सिंह वर्मा?

परवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को एक स्थापित राजनीतिक परिवार में हुआ। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। परवेश के चाचा आजाद सिंह उत्तर दिल्ली नगरपालिका में मेयर रह चुके हैं। 2013 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर मुंडका विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। परवेश  वर्मा की शुरुआती पढ़ाई आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से डिग्री हासिल की। परवेश ने अपनी पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री- मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से हासिल की।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 10, 2025 11:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें