BJP and AAP Poster War Delhi Election 2025: कड़ाके की सर्दियों के बीच दिल्ली में सियासी सरगरमी भी लगातार उफान पर है। राजधानी में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। ऐसे में दिल्ली की दो बड़ी पार्टियां आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्ट वॉर शुरू हो गई है। आज यानी मंगलवार की सुबह बीजेपी ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, तो केजरीवाल ने भी बीजेपी पर करारा पलटवार करते हुए खुली चुनौती दे डाली।
केजरीवाल ने दी खुली चुनौती
बीजेपी के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP ने भी एक पोस्टर जारी कर दिया। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल बीजेपी को खुली चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है कि BJP को केजरीवाल का ओपन चैलेंज, अपने 20 राज्यों में पुजारियों-ग्रंथियों को 18,000 सम्मान राशि दो। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल की खुली चुनौती स्वीकार करे।
बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे🔥 pic.twitter.com/zTH98ZDRVI
— AAP (@AamAadmiParty) December 31, 2024
---विज्ञापन---
बीजेपी ने जारी किया पोस्टर
दरअसल बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए AAP की पुजारी ग्रंथी योजना पर सवाल खड़े किए थे। इस पोस्टर में केजरीवाल को फिल्म ‘भूलभुलैया’ के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के लुक में दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है कि मंदिर जाना एक छलावा है, पुजारियों का सम्मान चुनावी दिखावा और सनातन धर्म का हमेशा मजाक उड़ाया है। चुनावी हिंदू केजरीवाल जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद कैसे आ गई?
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले बढ़ीं AAP की मुश्किलें, बच्चों के साथ चुनावी कैंपेन पर NHRC ने जारी किए ये आदेश
चुनावी हिंदू केजरीवाल
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रहीउसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
आज कनॉट में होगा उद्घाटन
बता दें कि बीते दिन AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुजारी ग्रंथी योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो सभी पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपए महीना सैलरी दी जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना भी शामिल थीं। केजरीवाल का कहना था कि आज यानी मंगलवार को कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके वो इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें- कनॉट प्लेस में आज रात आने से पहले जरूर पढ़ें ये एडवाइजरी, कहीं फीका न पड़ जाए न्यू ईयर सेलिब्रेशन