बिहार दिवस पर शनिवार को राजधानी दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे। इस दौरान नड्डा ने कहा कि पूर्वांचल जहां से चलता है, देश वहीं से आगे बढ़ता है। बिहार को चाणक्य की भूमि बताते हुए नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश ने इसी राज्य की धरती से आंदोलन शुरू किया था। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि एक समय दिल्ली में अंधेरे का माहौल था। दिल्ली को विकास नहीं, विनाश के रास्ते पर ले जाया जा रहा था। दिल्ली के लोगों ने अवसर देख बीजेपी को मौका दिया, अब शहर नई दिशा में उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बन चुकी है, अब बिहार चुनाव के लिए कमर कस लें।
यह भी पढ़ें:कठुआ में फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू, 3 दिन में 2 आतंकी ढेर; 4 जवानों का बलिदान
दुनिया को प्रजातंत्र की सीख बिहार ने ही दी है। आज दुनिया के किसी कोने में चले जाएं, आपको भोजपुरी, मैथिली या मगही बोलने वाले लोग मिल जाएंगे। इस दौरान उन्होंने राजद (RJD) और लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू के राज में बिहार डूबने के कगार पर पहुंच गया था। शाम 5 बजे के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। बचपन के दौरान उन्होंने गंगा किनारे गांधी सागर सेतु को बनते देखा था, इसका निर्माण कई सालों तक चलता रहा। आज बिहार में गंगा किनारे मरीन ड्राइव बन चुका है। राज्य में कई बड़े हाईवे, रेलवे ब्रिज बनाए जा चुके हैं।
कई शहरों में खुल चुके मेडिकल कॉलेज
नड्डा ने दावा किया कि 2005 में बिहार की ग्रामीण सड़कों की लंबाई सिर्फ 384 किलोमीटर थी। आज के समय में 1 लाख 12 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बन चुकी हैं। पटना को IIT की सौगात मोदी सरकार ने दी है। उस समय जब लोग लालू प्रसाद यादव से सड़कें बनाने की बात करते थे तो उनको जवाब मिलता था कि सड़क बन जाएगी तो पुलिस आ जाएगी, इसलिए यह बेवकूफी ठीक नहीं। सारण, पूर्णिया, झंझारपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, सीवान, जमुई जैसे शहरों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, यह शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में पटना में एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जाना है।
#WATCH | Delhi | While addressing ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat Sneh Milan’ program, Union Minister & BJP national president JP Nadda says, “…We have seen the progressing Bihar turned into a sinking Bihar under the leadership of Lalu Yadav. There came a time when it became… pic.twitter.com/eHW9Cis3la
— ANI (@ANI) March 29, 2025
एक्स पर किया ये पोस्ट
कार्यक्रम को लेकर नड्डा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट भी किया। नड्डा ने लिखा कि आज नई दिल्ली में ‘बिहार दिवस-2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर पूर्वांचल के हमारे भाई-बहनों को संबोधित किया। भारत के गौरवशाली तथा वैभवशाली इतिहास, संस्कृति और सभ्यता को दुनिया से परिचित करवाने में बिहार की भूमि का योगदान अतुलनीय है।
यह भी पढ़ें:एक लड़की को चुनना मुश्किल…दोनों से की शादी, मिलिए तेलंगाना के ‘अरमान मलिक’ से