दिल्ली में 17 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपी को आज 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. बाबा को आज 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाबा का आज 12 बजे 2 बार मेडिकल कराया गया, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के लिए आगे पुलिस रिमांड की मांग नहीं की है.
आरोपी बाबा के वकील ने ज्यूडिशियल कस्टडी में कपड़े, दवाइयां और संन्यासी खाने की मांग की है. इस याचिका पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा. वहीं आरोपी बाबा के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज साइन की मांग की है. कोर्ट ने सीजर मेमो की अर्जी पर नोटिस जारी करके जवाब मांगा है, जिस पर भी कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, दिल्ली की 17 छात्राओं ने लेटर में खोले थे छेड़छाड़-शोषण के राज
क्या है बाबा चैतन्यानंद का मामला?
बता दें कि बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और आश्रम के संचालक थे. वे खुद को धार्मिक गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में प्रचारित करते हैं, लेकिन उन पर अब इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली 16 से 20 साल की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने, उनका यौन शोषण करके उन्हें ब्लैकमेल करने और हनीट्रैप में फंसने का आरोप लगा है.
मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने पीड़िताओं के बयानों के आधार पर बाबा के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट की धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पीड़िताओं ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बाबा उन्हें मजबूर करके अपने कमरे में बुलाता था और लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए उसने 3 महिलाएं नियुक्त की हुई थीं.
Chaitanyanand Saraswati: लेट नाइट Chat और हिडन कैमरा, ‘बाबा’ के कांड पर पुलिस को ‘साजिश’ का शक
3 महिलाएं निकलीं बाबा की सहयोगी
पीड़िताओं ने बताया कि तीनों महिलाएं बाबा के कमरे में छात्राओं को जबरन भेजती थीं और कमरे से आने के बाद लड़कियों पर दबाव डालकर उन्हें चुप रहने के लिए मजबूर करती थीं. बाबा के कमरे में सीक्रेट कैमरे लगे हुए थे और बाबा लड़कियों ने व्हाट्सऐप पर चैट भी करता था. वहीं मामला सामने आने के बाद बाबा फरार हो गया. वह करीब 55 दिन से फरार था और उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ था.
बाबा की हरकतों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसको 27 और 28 सितंबर 2025 की रात को आगरा के एक होटल से दबोच लिया. वहीं छात्राओं पर दबाव बनाने वाली 3 महिला सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 3 फोन और एक iPad जब्त किया है, जिनकी जांच करने पर एयर होस्टेस समेत कई महिलाओं की फोट, चैट, DP की स्क्रीनशॉट और पोर्नोग्राफिक कंटेट मिला.
चैतन्यानंद सरस्वती की मिली लोकेशन, छात्राओं को रात में कमरे में बुलाने के लिए करता था Whatsapp
बाबा ने किया बचने का प्रयास
वहीं पुलिस ने बाबा के आश्रम और कार्यालय से सेक्स टॉय, पोर्न CD और प्रधानमंत्री मोदी समेत बराक ओबामा के साथ फर्जी तस्वीरें बरामद कीं. वहीं प्राथमिक पूछताछ में बाबा ने पुलिस के सामने झूठ बोला और मेमोरी लॉस का बहाना बनाया, लेकिन 2 महिला सहयोगियों के सामने सवाल-जवाब होने पर उसने सच्चाई उगल दी. उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया और कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.










