दिल्ली में 17 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपी को आज 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. बाबा को आज 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाबा का आज 12 बजे 2 बार मेडिकल कराया गया, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के लिए आगे पुलिस रिमांड की मांग नहीं की है.
आरोपी बाबा के वकील ने ज्यूडिशियल कस्टडी में कपड़े, दवाइयां और संन्यासी खाने की मांग की है. इस याचिका पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा. वहीं आरोपी बाबा के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज साइन की मांग की है. कोर्ट ने सीजर मेमो की अर्जी पर नोटिस जारी करके जवाब मांगा है, जिस पर भी कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
खबर अपडेट हो रही है…