10 लाख रुपये का मिलता है कवरेज
दिल्ली जैसे राज्यों में राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड धारकों को कुल 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज मिलता है। इसमें 5 लाख केंद्र की ओर से और 5 लाख राज्य सरकार की तरफ से कवरेज मिलता है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी मर्जी से किसी भी महंगे रूम में भर्ती हो सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत इलाज के दौरान रूम का किराया पहले से तय होता है। रूटीन वार्ड से लेकर ICU तक सभी की दरें पहले से फिक्स हैं और अस्पताल को इन्हीं के अनुसार सुविधा देनी होती है।
जानें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
आयुष्मान कार्ड योजना की खास बात ये है कि इसमें अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले तक की जांच और डॉक्टर की फीस भी कवर है। साथ ही अस्पताल से छुट्टी के 15 दिन बाद तक की दवाइयां, टेस्ट और फॉलो-अप विजिट भी मुफ्त होता है।
इस नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं शिकायत
बता दें कि अस्पताल को आयुष्मान हेल्थ पैकेज के अनुसार ही सेवाएं देनी होती हैं। अगर कोई अस्पताल तय रेट से ज्यादा पैसे मांगता है या रूम चार्ज को लेकर अतिरिक्त शुल्क लेता है तो ये कानूनी गलत है। आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके कर सकते हैं।
किन लोगों को मिल रहा है आयुष्मान कार्ड?
दिल्ली में ये योजना अब तेजी से लागू हो रही है। यहां अंत्योदय अन्न योजना वाले राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड मिल रहा है। इसके अलावा 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों आई धूल भरी आंधी, बरसने लगे बादल? आगे भी होगी बारिश या खिलेगी धूप, जानें अपडेट