दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों के लिए हेल्थ कार्ड जारी कर दिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड द्वारा फ्री में इलाज दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत बुजुर्गों को दस लाख रुपए का फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का इलाज आयुष्मान भारत के तहत और 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना के फायदे
आयुष्मान भारत योजना देश के योग्य नागरिकों को 27 विशेषताओं के तहत 1961 प्रकार की हेल्थ सेवाएं फ्री और कैशलेस रूप में उपलब्ध कराती है। इनमें डायग्नोस्टिक सेवाएं, दवाइयां, आईसीयू देखभाल, अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी आदि कई सेवाएं शामिल हैं। दिल्ली में इस योजना के तहत योग्य परिवारों को हर साल 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा, जिसमें 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की ओर से टॉप-अप के रूप में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: कहीं गलती तो नहीं कर दी! सस्ते प्लॉट के लिए आपने क्या चुना पेमेंट का ऑप्शन?
क्या है कार्ड बनाने की प्रक्रिया?
1. आयुष्मान योजना की ऑफिशिल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड फिल करें, उसके बाद जो ओटीपी आए, उससे लॉगिन कर लें।
3. अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज कर अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं।
4. इसके अलावा आप ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत या आशा कार्यकर्ता या अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी मदद ले सकते हैं।
5. अगर आप योग्य हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और इसके द्वारा मिलने वाले फायदे ले सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जाएं।
2. अब आपको को अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा।
3. इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट दिखाना होगा और पूरी डिटेल भरनी होगी।
4. अब आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: किसानों की क्या होनी चाहिए उम्र, जानें क्या हैं ये नियम