---विज्ञापन---

एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार, दे सकता है आपको भी अनोखा स्वाद, ऐसे पहुंचें खारी बावली

Asia Largest Spice Market : यदि आप एशिया के सबसे बड़े मसाला बाज़ार के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं, एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है। बता दें कि मुगल काल में 17वीं शताब्दी के दौरान अस्तित्व में आई, खारी बावली […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 22:37
Share :
Asia Largest Spice Market Khari Baoli

Asia Largest Spice Market : यदि आप एशिया के सबसे बड़े मसाला बाज़ार के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं, एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है। बता दें कि मुगल काल में 17वीं शताब्दी के दौरान अस्तित्व में आई, खारी बावली मसालों की तलाश करने वालों के लिए एक खजाना है। पुरानी दिल्ली के आकर्षण को लेकर यह बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है, यहां पर दूर-दूर से व्यापारी और खरीददार, मसाले खरीदने आते हैं।

यह भी पढ़ें – ‘BJP की एजेंसी’ एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को नहीं ला पाई सामने, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं आतिशी

---विज्ञापन---

खारी बावली के बारे में

‘खारी’ या ‘खारा’ का अर्थ है नमकीन और बावली का मतलब है सीढ़ीदार कुआं, इसलिए, खारी बावली का मतलब खारे पानी की बावड़ी है। इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि इस क्षेत्र का नाम खड़ी बोली क्यों पड़ा। यह पुरानी दिल्ली क्षेत्र में फतेहपुरी मस्जिद के पास स्थित है और इसका निर्माण वर्ष 1650 में शाहजहां की पत्नियों में से एक, फतेहपुरी बेगम द्वारा किया गया था।

ऐसे पहुंचे खारी बावली

यदि आप भी ‘खारी बावली’ मसलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो दिल्ली 6 में स्थित इस मार्केट से आपको फतेहपुरी मस्जिद का साफ नजारा दिख जाएगा। खारी बावली तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका दिल्ली मेट्रो लेना है। बाज़ार से निकटतम मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार और चांदनी चौक हैं। यह बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात के करीब 9 बजे तक खुलता है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें