Asaduddin Owaisi: आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई। इसके बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और भारत के रुख पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान से भिड़ने और कश्मीरियों को अपनाने का अच्छा मौका है।’ वहीं, पाकिस्तान द्वारा पुंछ में किए गए हमले पर उन्होंने कहा कि ‘पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए।’ साथ ही उन्होंने उन लोगों के लिए मुआवजे की मांग भी की। ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ओवैसी बोले कि ‘बठिंडा में राफेल गिरने की खबर का सरकार को खंडन करना चाहिए।’
अपना सब कुछ खो दिया- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि ‘पुंछ में हमला करके पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से वहां के लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है।’ ओवैसी ने उनके लिए मुआवजे की मांग की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि ‘मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि ‘भवालपुर’ और ‘मुरीदके’ के दो आतंकवादी स्थल तबाह कर दिए गए।’ उन्होंने एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि ‘कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि बठिंडा में एक राफेल गिरा है। भारतीय वायु सेना को इसका खंडन करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए।’
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “The government has a golden opportunity in Kashmir to confront Pakistan and adopt Kashmiris. Those who have lost their lives in Poonch should be declared terrorist victims, and the government should… pic.twitter.com/LplctIj4LU
— ANI (@ANI) May 8, 2025
---विज्ञापन---
कश्मीर में एहतियात बरते सरकार
ओवैसी ने कहा कि साउथ कश्मीर में सरकार को बहुत ही एहतियात से काम करने की जरूरत है। वहां के यूथ को हमें करीब करना है। ओवैसी ने चीन और तुर्की को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तुर्की टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन पर एक्शन ले सकता है, तो फिर भारत पर क्यों सवाल उठा रहा है। इसके अलावा, ओवैसी ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने विपक्ष को किया ब्रीफ, राहुल गांधी बोले- ‘हम सरकार के साथ’