---विज्ञापन---

Delhi में बांटी जा रही सोने की चेन… चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने चुनाव से जुड़े कई बड़े दावे किए हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 14, 2025 12:55
Share :
arvind kejriwal PC
अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बीजेपी पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। मगर दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। केजरीवाल के इस बयान से दिल्ली की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।

क्या बोले केजरीवाल?

AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, यह साफ हो रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ स्थिर सरकार बनने जा रही है। गाली गलौज पार्टी (बीजेपी) ने हथियार डाल दिए हैं। उनके पास न नैरेटिव है, न सीएम चेहरा है और न ही कोई विजन है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कालकाजी विधानसभा सीट से CM आतिशी ने भरा नामांकन

पैसे से खरीद रहे वोट- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि वो (बीजेपी) बेईमानी पर उतर आए हैं। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन जो पैसे बांटे गए उससे लोगों में काफी असंतोष है। इनकी पार्टी ने सभी को 10-10 हजार रुपए भेजे। इनके नेताओं को लग रहा है कि वो जीत नहीं रहे हैं तो इस चुनाव में पैसे ही कमा लो। इसलिए उन्होंने 9 हजार खुद रख लिए और जनता को 1-1 हजार रुपए ही दिए। इस बात का जनता में भारी रोष है।

---विज्ञापन---

नेताओं ने रख लिए पैसे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा है कि जहां भी इनके (बीजेपी) नेता जा रहे हैं लोग यही कह रहे हैं कि पहले हमारे पैसे लाओ। इन्होंने सबको पैसे भी नहीं बांटे। जिन इलाकों में इन्होंने पैसे नहीं दिए, वहां रोष है कि हमारा पैसा कहां गया? इनके नेताओं ने पैसे रख लिए। इनकी पार्टी ने कंबल, साड़ी, जूते, जैकेट और चादरें बांटने के लिए भेजे, वो भी एक कॉलोनी में बांटी गई बाकी कॉलोनियों में नहीं दिए गए। जनता अब इनके दफ्तरों में जा रही है।

सोने की चेन बांटने का दावा

केजरीवाल का कहना है कि अब इनकी पार्टी ने सोने की चेन बांटना शुरू किया है। वो भी सबको नहीं दिए गए। इनके नेता सब खा गए। जो इनके दफ्तर पहुंचता है और लड़ता है, उनको सोने की चेन दे देते हैं। वो खुलेआम कहते घूम रहे हैं कि अरे हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे, दिल्ली वालों के वोट तो हम खरीद लेंगे।

दिल्ली की जनता से की अपील

केजरीवाल ने कहा कि जो यह बांट रहे हैं वो सब ले लो। लड़-झगड़ कर इनके दफ्तरों में जाकर सब ले लो। मगर अपना वोट मत बिकने देना। हर एक वोट बहुत कीमती है। इनका सारा पैसा लुटवा दो, लेकिन इन्हें वोट मत देना। यह दिल्ली के गद्दार हैं और इन्हें अंहकार हो गया है कि यह दिल्ली की जनता को खरीद सकते हैं। इस बार इन्हें दिखा दो कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। दिल्ली शरीफों का शहर है, इसलिए दिल्ली की जनता इस बार देश के सामने मिसाल पेश करेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; CM आतिशी से विवाद का कनेक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर FIR

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 14, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें