Delhi Politics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला और आप 22 सीटों पर ही सिमट गई। चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के जीते विधायकों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में आप के अगले प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई। इसे लेकर आतिशी ने मीडिया से कहा कि AAP की जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है।
आप नेता और निवर्तमान सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के जो भी काम हैं, वो आप विधायकों को करने हैं। जनता ने आप के 22 विधायकों पर भरोसा करके उन्हें विधानसभा भेजा है। अब इन विधायकों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी सेवा करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण समारोह? सामने आ गया बीजेपी का ये प्लान!
#WATCH | AAP leader and Outgoing CM Atishi says “AAP chief Arvind Kejriwal held a meeting with the newly elected 22 MLAs of the party and gave guidelines to all the MLAs that whatever work of the people is there in their respective assembly constituencies, that has to be done by… pic.twitter.com/IsBGO5r6JM
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2025
विपक्ष की भूमिका निभाएंगे : आतिशी
उन्होंने कहा कि आप विधायकों की दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है। आप विधायकों का काम है कि यह सुनिश्चित करें कि जो पार्टी सरकार बना रही है, वो जवाबदेह हो। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 2500 रुपये की योजना पास होगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे। आप इस पर बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को बीजेपी की तरफ से ये 2500 रुपये मिले।
#WATCH | AAP leader and Outgoing Delhi CM Atishi says “BJP promised that in the first cabinet meeting, the scheme of Rs 2,500 will be passed and by 8th March, Rs. 2,500 will be deposited in the accounts of all women of Delhi. AAP will ensure accountability of the BJP on this and… pic.twitter.com/aK1sxhvkAz
— ANI (@ANI) February 9, 2025
बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे : आतिशी
आतिशी ने आगे कहा कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पिछले 10 सालों में आप ने जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न पाए। आप बीजेपी को बताना चाहती है कि जैसा उन्होंने वादा किया था, न सिर्फ सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सारी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे बने रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज जारी रहेगा, इसलिए आप बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी चाहे वो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।
#WATCH | AAP leader and Outgoing Delhi CM Atishi says “Right now analysis is going on as to why AAP lost, but this is the mandate of the people of Delhi, we respect the mandate. This election was conducted with so much hooliganism, such an election would have never happened in… pic.twitter.com/AmU8iNLAiy
— ANI (@ANI) February 9, 2025
यह भी पढ़ें : Delhi Elections Result : बीजेपी के इन 6 उम्मीदवारों ने हासिल किए 1 लाख से ज्यादा वोट, AAP को दिया तगड़ा झटका!
‘जनता का जनादेश स्वीकार है’
आतिशी ने कहा कि अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। इतनी गुंडागर्दी के साथ यह चुनाव हुआ, ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। जहां खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, खुलेआम शराब बांटी जा रही है, पुलिस बंटवा रही है और जो भी इसकी शिकायत कर रहा है उसे जेल में डाला जा रहा है, लेकिन दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।