Arvind Kejriwal Letter to PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी की सियासत गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। केजरीवाल का कहना है कि जाट समुदाय को बीजेपी ने धोखा दिया है। दिल्ली के जाट समुदायों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।
पीएम मोदी ने किया था वादा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र सरकार पिछले 10 साल से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा दे रही है। आपने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Delhi Elections में JDU ने BJP से मांगी कितनी सीटें? नीतीश की पार्टी का पिछला प्रदर्शन कैसा?
केजरीवाल ने पूछा सवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने 2019 में जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया था। राजस्थान के जाट समाज से आने वाले छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय में आरक्षण मिलता है। तो यह आरक्षण दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं दिया जाता?
BJP की केंद्र सरकार पिछले 10 साल से जाट समाज को दे रही धोखा, अब पूरा करे अपना वादा‼️
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल कर बीजेपी के वादे को पूरा करने को कहा👇 pic.twitter.com/2iTYu41nIJ
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
वादा पूरा करे केंद्र सरकार- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र की OBC लिस्ट में न होने के कारण दिल्ली के जाट समाज से आने वाले हजारों बच्चों को दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पाता है। दिल्ली सरकार ने उन्हें पहले से OBC लिस्ट में शामिल कर रखा है। हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और वो केंद्र के संस्थानों का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि उन्हें केंद्र की OBC आरक्षण की सूची में शामिल किया जाए।
जाट समाज के साथ BJP कर रही धोखा‼️
♦️ केंद्र सरकार की OBC लिस्ट में जाट समाज नहीं है
♦️ इस वजह से दिल्ली के जाट समाज को केंद्र सरकार के संस्थानों में आरक्षण नहीं मिलता है
♦️ नरेंद्र मोदी और अमित शाह चार बार जाट समाज से वादा कर चुके हैं कि उन्हें OBC में शामिल किया जाएगा… pic.twitter.com/5wUBrMLA71
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
दिल्ली में कब है चुनाव?
बता दें कि आगामी 22 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे, जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज को दिखाए कड़े तेवर, दी AAP में जाने की सलाह