---विज्ञापन---

‘मेरे पास कोई घर नहीं है’, सीएम आवास छोड़ने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल? किया ऐलान 

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भारत माता के लिए, देश की राजनीति को बदलने के लिए खड़ा हूं। अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं आयकर विभाग में काम करते हुए ऐसा कर सकता था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 22, 2024 19:10
Share :
Arvind Kejriwal, delhi government, Civil Lines
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वे दिल्ली के लोगों के बीच रहने के लिए सरकारी बंगला छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक दबाव से नहीं बल्कि नैतिक कारणों से सीएम पद से इस्तीफा दिया है। दरअसल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ को संबोधित कर रहे थे।

---विज्ञापन---

केजरीवाल अगले कुछ दिन में छोड़ देंगे सरकारी आवास

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अगले कुछ दिनों में सीएम आवास छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास दिल्ली में कोई घर नहीं है। उनका कहना था कि राजनीति में रहते हुए पिछले दस सालों में मैंने सिर्फ सम्मान और प्यार कमाया है।

रहने के लिए अपना घर दे रहे लोग

केजरीवाल ने कहा कि जब लोगों को पता चला कि मैं सरकारी आवास छोड़ रहा हूं तो अब लोग मेरे पास आ रहे हैं और मुझे रहने के लिए अपना घर देने की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी श्राद्ध चल रहे हैं, इसके बाद नवरात्रि आएंगे फिर मैं आप में से किसी एक के घर में आकर रहूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कब होता है दुख?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भारत माता के लिए, देश की राजनीति को बदलने के लिए खड़ा हूं। अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं आयकर विभाग में काम करते हुए ऐसा कर सकता था। उन्होंने आगे कहा कि राजनेताओं की चमड़ी मोटी है, उन्हें आरोपों की परवाह नहीं है। लेकिन मुझे तब परवाह होती है जब भाजपा मुझे चोर या भ्रष्ट कहती है, इससे मेरा दिल टूट जाता है।

ये भी पढ़ें: बच्चों की फीस भरने के लिए भीख मांगी… मनीष सिसोदिया का चौंकाने वाला खुलासा; पहली बार सुनाया गिरफ्तारी का किस्सा

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal के इस्तीफे पर दिल्ली की जनता का राय? देखिए जंतर मंतर से ये स्पेशल रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 22, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें