Delhi Assembly Elections Result 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल सहित AAP के नेताओं ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया और उन पर आप छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और नोटिस देकर 5 सवाल पूछे हैं। वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऑफर देने के मामले में ACB में शिकायत दी।
दिल्ली एसीबी की टीम शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची, लेकिन अंदर एंट्री नहीं मिली। इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमाया। इस नोटिस में अरविंद केजरीवाल से एनसीबी द्वारा 5 सवाल पूछे गए हैं। नोटिस देने के बाद बिना बयान दर्ज किए एसीबी की टीम खाली हाथ लौट गई।
यह भी पढ़ें :
Anti Corruption Branch serves notice to AAP National Convenor Arvind Kejriwal to join investigation over after allegations of ‘offer of bribe to MLAs of Aam Aadmi Party”. pic.twitter.com/IavBCbKvrj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 7, 2025
ACB ने अरविंद केजरीवाल से पूछे ये सवाल
1. अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए कि आप छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। ACB ने पूछा कि क्या ये पोस्ट अरविंद केजरीवाल किए थे या नहीं?
2. क्या आप इस पोस्ट से सहमत हैं कि आपकी पार्टी के 16 विधायक उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश की गई है?
3. एसीबी ने उन 16 विधायकों की जानकारी मांगी, जिसके पास ऑफर के फोन आए थे।
4. एसीबी ने उन शख्स के नंबर मांगे, जिसने रिश्वत देने के लिए फोन किए थे।
5. एसीबी ने नोटिस में कहा कि विभिन्न मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके और आपकी पार्टी के सदस्यों द्वारा लगाए गए रिश्वत की पेशकश के दावे और आरोपों को लेकर साक्ष्य पेश करें।
यह भी पढ़ें :
संजय सिंह ने क्या की शिकायत?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ACB में शिकायत की। उन्होंने ACB को मोबाइल नंबर भी दिया। उन्होंने शिकायत में बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर मुकेश अहलावत को कॉल आया था। मुकेश अहलावत को 15 करोड़ और मंत्री पद का लालच दिया गया। अन्य विधायकों और प्रत्याशियों को भी ऐसे लालच दिए गए।