Apna Ghar Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नए साल पर तीन हाउसिंग स्कीम निकाली थीं। इन स्कीमों के लिए अब आवेदन और बुकिंग को बंद किया जा चुका है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने एक नई हाउसिंग स्कीम निकाली है, जिसमें 7500 फ्लैट निकाले गए हैं। अगर आप DDA की पुरानी स्कीम में आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो नई स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कल से बुकिंग शुरू हो गई है। फ्लैट्स अलग-अलग वर्गों के लिए निकाले गए हैं, जिनकी बुकिंग 50 हजार रुपये से शुरू हो रही है।
किस क्षेत्र में कितने फ्लैट?
DDA ने अपना घर आवास योजना के तहत कुल 7500 फ्लैट लॉन्च किए हैं। इस स्कीम में EWS, LIG, MIG और HIG वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। सभी वर्गों के फ्लैट्स की संख्या अलग-अलग है। DDA ने 96 फ्लैट MIG वर्ग के लिए निकाले हैं, 150 फ्लैट LIG वर्ग के लिए, जो लोकनायकपुरम में बने हैं। इसके अलावा, 564 फ्लैट LIG वर्ग के लिए सिरसपुर में बनाए गए हैं। बाकी के फ्लैट नरेला के अलग-अलग सेक्टरों में निकाले गए हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 352? जिसके तहत इमरजेंसी में जेल गए लोगों को दिल्ली सरकार देगी पेंशन
फ्लैट्स के लिए शुरू हुई बुकिंग
प्राधिकरण की इस स्कीम के तहत बुकिंग शुरू की जा चुकी है। हालांकि, 20 मई से ही इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन के लिए 2500 रुपये राशि रखी गई है, जो नॉन-रिफंडेबल है। जो लोग आवेदन कर चुके हैं और अब बुकिंग करना चाहते हैं, उनको थोड़ी ज्यादा रकम देनी होगी। EWS फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये रखा गया है। वहीं, LIG वर्ग के लिए 1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट तय किया गया है। MIG वर्ग के लिए 4 लाख और HIG वर्ग के लिए 10 लाख रुपये तक बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।
कितना मिल रहा डिस्काउंट?
इस स्कीम के तहत कुछ फ्लैट्स पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में बने LIG वर्ग के फ्लैट्स को खरीदने पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं, नरेला में EWS, MIG और HIG फ्लैट्स पर 15 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 26.8.2025 को यह स्कीम बंद की जाएगी। प्राधिकरण की वेबसाइट पर https://eservices.dda.org.in/ApnaGharYojana2025 स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए नकल कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, देश की राजधानी में चल रहा था रैकेट