---विज्ञापन---

दिल्ली

संसद के बाहर कौन सी लिस्ट लेकर पहुंचे अखिलेश यादव? राहुल के बाद सपा मुखिया ने EC पर उठाए सवाल

Akhilesh Yadav: संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही 5 दिनों तक स्थगित थी। आज फिर से इसकी शुरुआत हो गई है। इस दौरान फिर से विपक्ष का हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं। इसके पहले ही अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 18, 2025 11:15
Akhilesh Yadav
Photo Credit- X

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव लगातार चुनाव में होने वाली धांधली को लेकर सवाल उठाते आए हैं। उन्होंने एक बार फिर से अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पिछले कई सालों में चुनाव के दौरान हटाए गए अधिकारियों पर सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि जब 2017 में चुनाव हुए थे, तब चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों को हटा दिया था। बताओं इसके बाद से कब अधिकारियों को हटाया गया? इसके साथ ही उन्होंने एक लिस्ट भी मीडिया के सामने रखी, जिसमें अखिलेश ने फर्जी वोटों पर बात की।

पिछड़ी जातियों के वोट काटते हैं- अखिलेश

चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ‘पिछड़ी जातियों के जानबूझकर वोट काटे जाते हैं। ये चुनाव जीत लेते हैं। इसके बाद ऐसा दिखाते हैं कि देखो, हमें पिछड़ा वोट मिल रहा है।’ अखिलेश ने कहा कि अब इलेक्शन कमीशन की बात आई है, तो मैं इसके लिए कागज के साथ बात करूंगा। अखिलेश ने इसके बाद सभी मीडिया वालों को एक-एक कॉपी दी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- पुलिसवाले डलवाते हैं वोट

अखिलेश कहते दिख रहे हैं कि ये मेल की रसीद है। अखिलेश ने जो लिस्ट दिखाई उसमें बहुत से वोट ऐसे दिख रहे हैं जिन्हें डिलीट किया गया है। हम बहुत ही कम वोटों से चुनाव हारे हैं।

अधिकारियों को हटाए जाने पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी मांग केवल यह है कि अगर आप एक DM को निलंबित करते हैं, तो पूरे देश में एक भी वोट नहीं कटेगा। जब 2017 में चुनाव हुए थे, तो चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों को हटाया था।’ उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘मुझे बताएं कि 2019, 2022 और 2024 में क्या एक भी अधिकारी को हटाया गया?’

उन्होंने कहा कि ‘जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से शिकायत के बाद भी एक अधिकारी को भी नहीं हटाया गया है।’ उन्होंने कहा कि ‘इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग भाजपा की बात ज्यादा सुनता है।’

ये भी पढ़ें: पीएम के बयान पर अखिलेश का वार, ’10 साल पहले सोचना चाहिए था, चारों तरफ से घिर चुका है भारत’

First published on: Aug 18, 2025 10:55 AM

संबंधित खबरें