---विज्ञापन---

दिल्ली

वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- पुलिसवाले डलवाते हैं वोट

Akhilesh Yadav: आज राहुल गांधी के नेतृत्व में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में इंडिया ब्लॉक की कई पार्टियों के नेता शामिल हैं। ये मार्च वोट चोरी के विरोध में किया जा रहा है। इस मामले पर अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 11, 2025 12:32
Akhilesh Yadav on Vote Chori
Photo Credit- ANI

Akhilesh Yadav: देश में इन दिनों राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से वोट चोरी का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसके विरोध में आज दिल्ली में इंडिया ब्लॉक इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक मार्च निकाल रहा है। इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने राहुल गांधी के EC पर लगाए गए आरोप पर कहा कि ‘यह पहली बार नहीं है जब इलेक्शन कमीशन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। हमारी पार्टी भी इस तरह के मुद्दों को उठाती आई है।’ इसके अलावा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘राहुल महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं।’

संसद भवन के मकर द्वार पर जमा हुए नेता

इंडिया ब्लॉक के नेता विरोध प्रदर्शन के लिए संसद भवन के मकर द्वार पर जमा हुए हैं। सभी नेता चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान वोटों में धोखाधड़ी के मामले में मार्च निकाला जा रहा है। राहुल गांधी इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: India Alliance March: राहुल गांधी के साथ सांसद आज करेंगे EC ऑफिस का घेराव, वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट लूटे गए- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वोट की चोरी पहली बार नहीं है। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने कई बार चुनाव में भी इस तरह का मुद्दा उठाया है। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मतदान केंद्रों पर मौजूद रहते हैं। वह ये सुनिश्चित करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा को पड़ें।’ अखिलेश ने कहा कि ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट लूटे गए थे। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’

‘महात्मा गांधी के दिए रास्ते पर चल रहे राहुल’

मार्च निकालने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘राहुल गांधी महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। चुनाव आयोग इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता है। हमें पता है आयोग ऐसा क्यों कर रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जिस तरह से गांधी जी ने आजादी के लिए दांडी मार्च किया था, वैसे ही लोकतंत्र बचाने के लिए ये मार्च किया जा रहा है।’

ये भी पढ़ें: संसद में आज भी INDIA अलायंस का विरोध प्रदर्शन, SIR के खिलाफ मकर द्वार पर जुटेंगे सांसद

First published on: Aug 11, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें