Delhi-NCR Pollution : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ तेजी से वायु प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. यहां आसमान में रविवार की सुबह से धुंध छाई हुई है. जहरीली हवा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश की समस्या उत्पन्न हो रही है. AQI गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें : Delhi Pollution पर सख्त हुई सरकार, BS-III की चेकिंग के लिए बना दीं 368 टीमें
दिल्ली एनसीआर में दीपावली से पहले ही वायु प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. पिछले दिनों बारिश होने की वजह से प्रदूषण में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को प्रदूषण में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सरकारी उपाय भी प्रदूषण पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। अक्षरधाम इलाके में धुंध की परत देखी जा सकती है।
(वीडियो अक्षरधाम इलाके से सुबह 7:45 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/YPwX2q2KUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
देखें अक्षरधाम इलाके में छाई धुंध का Video
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते वीकेंड पर लोगों को घरों से निकलना से बचना चाहिए. आसमान में छाई धुंध के कुछ वीडियो सामने आए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. अक्षरधाम इलाके में धुंध की परत देखी जा सकती है. अक्षरधाम इलाके से सुबह 7:45 बजे का यह वीडियो है.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।
(ड्रोन वीडियो आनंद विहार से सुबह 7:40 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/6N6nnx8Cnb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
देखें आनंद विहार का Video
सीपीसीबी के अनुसार, देश की राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. आनंद विहार से सुबह 7:40 बजे ड्रोन से यह वीडियो शूट किया गया है.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।
(वीडियो कर्तव्य पथ से सुबह 7:10 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/H8efP7jv7u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
देखें कर्तव्य पथ का Video
दिल्ली में फिलहाल लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. कर्तव्य पथ से सुबह 7:10 बजे यह वीडियो शूट किया गया है.