Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आदिल अहमद खान को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें इससे पहले आप ने अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं।
बता दें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट इलाके में फरवरी 2020 में दंगे हुए थे, उस समय यहां से आप पार्टी के हाजी यूनुस विधायक थे। जबकि इलाके में आप सदस्य और स्थानीय निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने का आरोप है। अब यहां से नए चेहरे आदिल अहमद को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आदिल पिछले कुछ समय से इलाके में काफी सक्रिय भी हैं।
Phir Layenge Kejriwal🔥
Second List of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 is here!
---विज्ञापन---All the best to all the candidates ✌️🏻 pic.twitter.com/g0pymzlIaG
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
कौन हैं आदिल अहमद खान?
जानकारी के अनुसार आदिल अहमद खान आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुआ था, उनके पिता सरकारी बैंक में मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी कक्षा 8 तक की शिक्षा अपने गांव जोखा सलारपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अब देखना ये होगा कि क्या वे मुस्तफाबाद की जनता में आप का पुराना विश्वास जारी रख पाएंगे। बता दें फिलहाल यहां से कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं आदिल
आदिल इससे पहले एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी, एपीएमसी (एमएनआई), आज़ादपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के समन्वयक के रूप में काम कर चुके हैं। आप की दूसरी लिस्ट में दूसरी विधानसभा जो सबसे अधिक चर्चा में बनी हुई है वह है पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट।
पिछले चुनाव में कम अंतर से जीते थे मनीष सिसोदिया
पटपड़गंज विधानसभा सीट से वर्तमान में जीते हुए विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब नीति में जेल में बंद रहने, पिछले चुनाव में महज तीन हजार वोट से जीतने और विधानसभा क्षेत्र में लोगों की नाराजगी के चलते आप ने ये फैसला लिया है। बता दें पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप ने अवध ओझा को अपना प्रत्याशी चुना है।
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली में कब-कब धमकी की ईमेल? जो हर बार निकली गीदड़भभकी