AAP allegations on BJP before Delhi Election 2025: कल यानी बुधवार को दिल्ली में मतदान होगा। राजधानी में चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को ही थम चुका है। हालांकि चुनाव प्रचार रुकने के बावजूद दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है AAP का आरोप?
AAP का कहना है कि वोटिंग से पहले बीजेपी के उम्मीदवार दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं को निशाना बना रही है। बीजेपी नहीं चाहती कि मुस्लिम वोटर्स चुनाव में मतदान करें। इसी कड़ी में दिल्ली से 20 बसों में लोगों को भरकर अजमेर भेजा जा रहा था। AAP के उम्मीदवार जयभगवान उपकार ने मौके पर पहुंच कर इन बसों को रोका है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: मुस्लिम वोट बैंक बनेगा निर्णायक! पर किसे करेंगे मतदान, जानें क्या कहते हैं समीकरण?
सामने आया वीडियो
यह मामला दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट का है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। खबरों की मानें तो बीती रात बवाना में 20 बसें अजमेर के लिए रवाना होने वाली थीं। हैरानी की बात तो यह है कि इन बसों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। पुलिस सुरक्षा में सभी 20 बसों में लोगों को भरकर अजमेर भेजा जा रहा था। इसकी जानकारी AAP उम्मीदवार जयभगवान उपकार को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया, जिसके बाद बस रोकी गई।
View this post on Instagram
दिल्ली में कल मतदान
अब AAP के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है? इसका दावा नहीं किया जा सकता है। बीजेपी की तरफ से भी इस पर अभी तक इन आरोपों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों पर कल मतदान होंगे, जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: दिल्ली में चुनाव से पहले एनकाउंटर, SHO को छूती हुई निकली गोली