---विज्ञापन---

दिल्ली

PMKVY 4.0: 9 साल में 1.60 करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिली ट्रेनिंग, ‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ ने कैसे सुधारा कौशल?

New Delhi News : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.60 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षत किया गया है । इस योजना के तहत शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग के माध्यम से नए कौशल सिखाने के साथ-साथ पहले से सीखे हुए कौशल को मान्यता देने के जरिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 26, 2025 21:16
PMKY
PMKY

कुमार गौरव

New Delhi News : कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा 2015 से चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.60 करोड़ से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी का कहना है कि इसका उद्देश्य देशभर के युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान करना है। इस योजना के तहत शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग के माध्यम से नए कौशल सिखाने के साथ-साथ पहले से सीखे हुए कौशल को मान्यता देने के जरिए युवाओं का पुन: कौशल विकास और उन्नयन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, 2015 से 31 दिसंबर 2024 तक पीएमकेवीवाई योजना के तहत कुल 1,60,33,081 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है।

---विज्ञापन---

‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ लॉन्च

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी का कहना है कि पीएमकेवीवाई के पहले तीन चरणों में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों के प्लेसमेंट ट्रैकिंग की गई। आंकड़ों के मुताबिक, इन चरणों में STT प्रमाणित उम्मीदवारों की औसत प्लेसमेंट दर 43% रही। उन्होंने कहा कि PMKVY 4.0 को एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में लागू किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित उम्मीदवारों को अलग-अलग करियर के विकल्पों को चुनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए सरकार ने ‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ लॉन्च किया है, जो कौशल, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता को एक साथ जोड़ता है।

---विज्ञापन---

ऑन-जॉब-ट्रेनिंग (OJT) पर जोर

जयंत चौधरी का कहना है कि ऑन-जॉब-ट्रेनिंग (OJT) पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए On-Job-Training (OJT) को प्राथमिकता दी जा रही है। Recognition of Prior Learning (RPL) के तहत पूर्व में सीखे गए कौशल को अपडेट और मान्यता देने पर ज़ोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों सहित चालू वित्तीय वर्ष (31 दिसंबर 2024 तक) में PMKVY 4.0 के तहत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 1244.52 करोड़ खर्च किए गए हैं।

क्या श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस हासिल करने में सफल रहेंगे?

View Results

सरकार का उद्देश्य और आगे की रणनीति

सरकार का लक्ष्य देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें बेहतर रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है। PMKVY 4.0 के माध्यम से भारत में कौशल विकास की गुणवत्ता को सुधारने, उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल कार्यबल तैयार करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

 



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 26, 2025 09:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें