Gangster Lawrence Bishnoi Custody: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया। इस दौरान एनआईए ने अदालत से सात दिन की रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही अदालत ने एक शर्त भी रखी है। कहा कि जांच के दौरान मिलने वाले सबूतों को रिकॉर्ड में रखा जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत ने एक दिन पहले सोमवार को बिश्नोई को पेश करने का आदेश दिया था। अदालत को बताया गया था कि एनआईए पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली लेकर आ रही है। बिश्नोई के साथ पंजाब पुलिस भी थी। पेशी के बाद उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
VIDEO | "The judge has granted remand on the condition that the evidence emerging during this investigation be placed on record," says Lawrence Bishnoi's lawyer after Delhi's Patiala House Court grants 7-day custody of the gangster to NIA. pic.twitter.com/mhrjnlqcXS
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2023
---विज्ञापन---
11 अप्रैल को जारी हुआ था वारंट
गैंगस्टर बिश्नोई फिलहाल बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है। अदालत ने उसके खिलाफ 11 अप्रैल को पेशी के लिए वारंट जारी किया था। लॉरेंस बिश्नोई की वकील ने बताया कि न्यायाधीश ने इस शर्त पर रिमांड मंजूर किया है कि इस जांच के दौरान सामने आए सबूतों को रिकॉर्ड में रखा जाएगा।
दिल्ली में पिछले साल दर्ज हुआ था यूपीए एक्ट के तहत केस
बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दिल्ली में राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूपीए एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। यह मामला एनआईए की अदालत में लंबित है। चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है। अब बिश्नोई को अन्य आपराधिक मामलों में भी नामजद किया गया है।
उपरोक्त मामला एनआईए अदालत के समक्ष लंबित है। आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है। उन्हें अन्य आपराधिक मामलों में भी नामजद किया गया है।
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित, दिल्ली की कोर्ट 26 अप्रैल को सुनाएगी आदेश