---विज्ञापन---

मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, कहा- दिल्ली में 43 MLAs को तोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा

Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 43 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि तेलंगाना में MLA ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ के साथ पकड़े गए बिचौलियों ने खुद क़बूला है कि इसी तरह […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 29, 2022 15:36
Share :
Ashram Flyover extention manish sisodia
Ashram Flyover extention manish sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 43 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि तेलंगाना में MLA ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ के साथ पकड़े गए बिचौलियों ने खुद क़बूला है कि इसी तरह 25-25 करोड़ में दिल्ली के MLA ख़रीदने के लिए पैसा रखा हुआ है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में शामिल होता है तो कोई भी जांच या केंद्रीय एजेंसी उसे परेशान नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने केंद्रीय एजेंसियों में पारदर्शिता पर बार-बार आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे आम आदमी पार्टी के नेता थे।

---विज्ञापन---

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा गंदी राजनीति में लिप्त है। उन्होंने भाजपा पर अन्य पार्टी के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया। सिसोदिया ने कहा कि 28 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी को एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें बीजेपी का एक सहयोगी (रामचंद्र भारती) जो पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहा था, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहा था।

सिसोदिया ने आरोप लगाया, “भारती टीआरएस (अब बीआरएस) विधायकों से खुले तौर पर कह रहे थे कि उन्हें पैसे और कार दी जाएगी। भारती ने टीआरएस विधायकों से कहा कि हम आपको बीएल संतोष से मिलवाएंगे।” सिसोदिया ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “यदि कोई नेता भाजपा में शामिल होता है तो कोई भी एजेंसी उस नेता को परेशान नहीं करेगी।”

सिसोदिया बोले- पूरे देश में भाजपा चला रही ऑपरेशन लोटस

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे रही है और हाल ही में भाजपा के तीन सहयोगी जो दूसरे पार्टी के विधायकों को तोड़ रहे थे, उन्हें हाल ही में 100 करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया था।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश में ऑपरेशन लोटस का गंदा खेल खेल रही है। 27 अक्टूबर को साइबराबाद में छापेमारी की गई और ऑपरेशन लोटस के तीन बिचौलियों को 100 करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने पूछा कि इन बिचौलियों को इतनी बड़ी रकम कौन दे रहा है, उनके पास ये पैसा कहां से आ रहा है। सिसोदिया ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और अगर ये सच है तो फिर ये देश के लिए काफी खतरनाक है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 29, 2022 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें