---विज्ञापन---

प्रदेश

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करने मैदान में उतरे सीएम, बोट और हेलीकाप्टर से रेस्क्यू में जुटे रहे शिवराज

भोपाल: बेहद मुश्किल हालातों में अपने लोगों को बचाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकटमोचक बन गए। खतरे की परवाह किए बिना जैसे संभव हुआ वैसे बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे। सुबह बोट से एनडीआरएफ की टीम के साथ, तो दोपहर में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। मैदान में जुटी सभी टीमों […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 24, 2022 18:06
shivraj singh chouhan

भोपाल: बेहद मुश्किल हालातों में अपने लोगों को बचाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकटमोचक बन गए। खतरे की परवाह किए बिना जैसे संभव हुआ वैसे बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे। सुबह बोट से एनडीआरएफ की टीम के साथ, तो दोपहर में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। मैदान में जुटी सभी टीमों का खुद मैदान में उतरकर हौसला बढ़ाया।

फोन आते ही लोगों को बचाने एक्शन मोड़ में आए शिवराज

हवाई सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली कि ग्राम मूडराखेडा, तानाजा गढ़ला में कुछ लोग फंसे हुए हैं, तब मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने वाले व्यक्ति नारायण सिंह बनवासी से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं और उनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल अपने हेलिकॉप्टर के पायलेट्स को उस गांव की ओर मुड़ने के निर्देश दिए। सीएम ने अपने हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को संपर्क किया और इस गांव के लोगों के फंसे होने का संदेश भिजवाया। इसके बाद एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उस गांव में पहुंचा और फंसे हुए नागरिकों का रेस्क्यू किया गया। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को मुख्यमंत्री अपने हेलीकाप्टर से लगातार मॉनिटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

First published on: Aug 24, 2022 06:06 PM

संबंधित खबरें