---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में CISF के जवान ने खुद को गोली मार कर उड़ाया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के सिपाही दीपंकर बराह ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपंकर मूल रूप से असम के जिला विश्वनाथ के रहने वाले थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 11, 2025 18:52

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के सिपाही दीपंकर बराह ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपंकर मूल रूप से असम के जिला विश्वनाथ के रहने वाले थे। वह एनटीपीसी के गेट नंबर 3 पर बने चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात थे। आज सोमवार को उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

पत्नी से हुआ था विवाद
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि सिपाही का पत्नी से विवाद हुआ था। पूर्व में भी दंपति के बीच कई बार विवाद हो चुका था। इस वजह से सिपाही मानसिक तनाव में रहता था। आज विवाद होने के बाद उसने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

परिवार को दी गई सूचना
इस घटना के बाद सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों की तरफ से मामले की सूचना सिपाही के परिवार को दे दी गई है। फिलहाल पत्नी से पूछताछ की गई है। सर्विस राइफल से हुई इस घटना के बाद सीआईएसएफ की विजिलेंस टीम ने नजर बनाई हुई है।

फिंगरप्रिंट का कराया जा सकता है मिलान
सिपाही के परिजन अगर इस मामले में जांच की मांग करते हैं तो सर्विस राइफल पर मौजूद फिंगरप्रिंट का सिपाही के फिंगरप्रिंट से मिलान कराया जाएगा। इसके अलावा गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी फुटेज खंगाली जा रही है। परिवार को हर तरीके के साक्ष्य सौंपे जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसान बाइक से निकालेंगे तिरंगा यात्रा

First published on: Aug 11, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें