नई दिल्ली: भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में दलाई लामा आए हुए हैं। उनको देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग बोधगया में जुटे हैं। इस बीच एक चीनी जासूस को भी देखा गया। बोधगया में चीनी जासूस की खबर से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बिहार पुलिस ने चीन की एक महिला का स्केच जारी कर उसकी तलाश तेज कर दी है। हालांकि अबतक हाथ खाली है।
दलाई लामा गया में हैं
धर्मगुरु दलाई लामा कुछ दिनों से गया में हैं। उनकी सुरक्षा काफी कड़ी है। फिर भी इस जासूस ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए है। महिला जासूस को बोधगया में दलाई लामा के प्रवचन के दौरान देखा गया था।
अलर्ट हुई पुलिस
गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया पुलिस को यह इनपुट मिला कि यहां चीन की एक महिला रह रही है। पिछले दो साल से उसके बारे में इनपुट मिल रहे थे। लेकिन अचानक वह महिला गायब हो गई जिससे संदेह पैदा हो रहा है। महिला के चीनी जासूस होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बिहार पुलिस बोधगया के गेस्ट हाउस, लॉज, होटल मठों में जासूस को तलाश रही है, लेकिन कहीं कुछ भी अता-पता नहीं चल सका है। डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि ऊपर से ही आदेश हैं। हमें सिर्फ तलाश करने का आदेश दिया गया है। उस संदिग्ध चीनी महिला की पहचान अबतक सांग जियालोन के रूप में की जा रही है। उसका वीजा नंबर 901BAA2J और पीपी नंबर- EH2722976 है। दुबली-पतली काया और सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल वाली संदिग्ध महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा है।