Mumbai Police Arrest Child Lifter Gang: (अंकुश) मुम्बई में लगातार सामने आ रहे बच्चा चोरी के मामलों पर मुम्बई पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद देखते ही देखते पुलिस एक्शन मोड में आ गई। और इसी एक्शन के चलते मालाड पूर्व की कुरार पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले मुस्लिम गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्त में आए ये आरोपी जो छोटा बच्चा चोरी करते थे, उसे उन लोगों को बेचते थे, जिसके पास बच्चे नहीं होते थे।
गणपति बप्पा का विसर्जन के वक्त चोरी हुआ था बच्चा
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 28 सितंबर को कुरार पुलिस स्टेशन के मालाड पूर्व वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया ब्रिज के नीचे सोए 2 साल के बच्चे को रात में 3 बजे के लगभग चोरी कर लिया गया था, जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना हा कि घटना समय 11 दिन का गणपति बप्पा का विसर्जन था और इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस
कुरार पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर सूत्रों और सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई थी, जिसके 12 घंटे बाद बच्ची को दादर रेलवे स्टेशन पर पाया गया। बच्ची मिलने के बाद अब कुरार पुलिस ने 4 आरोपियों को मालवणी से गिरफ्तार किया है, वहीं 1 आरोपी को मुलुंड और दूसरे को नासिक से भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने पुलिस के डर से बच्चे को दादर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था।
मुंबई के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों के ऊपर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं। कुरार पुलिस ने इस मामले में इरफान फुरखान खान (26), सलाहुद्दीत नुरमोहम्मद सय्यद (23), आदिल शेख खान (19), तौफिर इकबाल सय्यद (26), रझा असलम शेख (25) और समाधान जगताप (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आई जानकारी के अनुसार, ये आरोपी एक से दो साल के बच्चों को चुराकर लाखों रुपये में उन लोगो को बेचते थे, जिनके पास बच्चे नहीं रहते थे।