---विज्ञापन---

Chhattisgarh Weather Update: हीटवेव का कहर; IMD ने 18 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, जानें कब होगी मानसून का बारिश

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन दिनों बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कथित तौर पर गर्मी से 54 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है। इसके […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 20, 2023 17:25
Share :
Weather Update, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Mausam, Heatwave, IMD, IMD Alert, monsoon 2023
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी।

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन दिनों बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कथित तौर पर गर्मी से 54 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है।

इसके अलावा उत्तर भारत के कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश और बाढ़ के हालात हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति विपरीत है। बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---

इससे पहले किस साल चढ़ा 47.2 डिग्री पारा

छत्तीसगढ़ में गर्मियों शुरू होने पर एक बार बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। सूरज की तपिश के कारण लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ रहा है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जांजगीर जिले में 3 जून 1978 को सर्वाधिक गर्मी पड़ी थी।

इस दिन जिले का अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तक था, लेकिन 16 और 17 जून को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार यह इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा गर्म दिन था। मौसम विभाग की मानें तो जून के पिछले 20 दिनों में 7 दिन जांजगीर जिले में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहा है।

---विज्ञापन---

20 जून को मानसून आने की जताई थी आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 18 जून को तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले शुक्रवार को 46.2 डिग्री तापमान था, जबकि शनिवार को तापमान 46.4 डिग्री रहा। मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों की मानें तो पूर्व में आशंका जताई गई थी कि 20 जून को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून की बारिश हो सकती है। हालांकि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इस दिन बारिश की उम्मीद कम है।

इन जिलों में जारी किया अलर्ट

भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, मुंगेरी, जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा, बजोदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, राजनांदगाव और दुर्ग जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सूरजपुर, रायगढ़, कोरिया, बलरामपुर, बेमेतरा, बालोद और कांकेर जिले में हीटवेव के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 20, 2023 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें