Union Minister Mansukh Mandaviya Padyatra in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ इन दिनों देश के खास इवेंट के लिए लोगों पसंदीदा जगह बनती जा रही है। एक ओर जहां हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। वहीं 13 नवंबर 2024 को राज्य के जशपुर में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ मिलकर यह पदयात्रा करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी राज्य के बाकी मंत्रियों के साथ इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
आदिवासी समुदायों के योगदान का सम्मान
यह कार्यक्रम देश के विकास में आदिवासी समुदायों के योगदान के सम्मान में मनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री द्वारा की जाने वाली यह पदयात्रा 10,000 से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ की जाएगी। इसके जरिए आदिवासी समुदायों को उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही ये वालंटियर्स आदिवासी संस्कृति, विरासत और विरासत की रक्षा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के IRC की 83वीं वार्षिक बैठक में टेक्निकल सेशन; सड़क निर्माण और क्वालिटी कंट्रोल पर चर्चा
कोमड़ो गांव से शुरू होगी विशाल पदयात्रा
ये विशाल पदयात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होगी और करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रणजीत स्टेडियम पर खत्म होगी। इस पदयात्रा दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा। वहीं पदयात्रा के बाद एक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलनों के बारे बताया जाएगा और आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा यहां आदिवासी रंगोली, पेंटिंग, कला और साहित्य को बढ़ावा देने वाले वर्कशॉप भी होंगे।