---विज्ञापन---

देश का एक गांव, जहां एक हफ्ता पहले मनाई जाती है दिवाली, वजह काफी चौकाने वाली

Semra Village Celebrates Diwali Before One Week: ऐसा माना जाता है कि अगर किसी ने गांव के इस नियम तोड़ने की कोशिश की तो उसे अभिशाप मिल जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 11, 2023 19:33
Share :

Semra Village Celebrates Diwali Before One Week: पूरा भारत जहां 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाने जा रहा है, वहीं देश में एक जगह ऐसी भी है जहां दिवाली का त्योहार एक हफ्ते पहले की मनाया जा चुका है। यकीनन ही ये सुनने के बाद आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बात शत प्रतिशत सच है। हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सेमरा गांव की। ये भारत का एक ऐसा गांव है जो दिवाली समेत सभी त्योहार देश के साथ नहीं बल्कि उससे पहले ही मना लेता है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी ने गांव के इस नियम तोड़ने की कोशिश की तो उसे अभिशाप मिल जाएगा।

एक हफ्ते पहले मनाए जाते हैं प्रमुख त्योहार 

सेमरा गांव में लोग दिवाली से एक हफ्ते पहले ही अपने घर पर रंगोली सजाने से लेकर अपने इष्ट की पूजा करने और अच्छे पकवान बनाने तक सारा काम कर लेते हैं। सिर्फ दिवाली पर ही नहीं ये गांव देश के बाकी सभी होली, हरेली और पोला जैसे प्रमुख त्योहार भी समय से एक हफ्ते पहले ही मना लेता है। ऐसा इस गांव में पिछले कई दशकों से चलते आ रहा है। यहां के लोगों में इस परंपरा को तोड़ने की जरा भी हिम्मत नहीं है।

यह भी पढ़ें: वो इंजीनियर था, ‘बेरोजगारी ने कुली बना दिया’: राहुल गांधी ने सुनाया शख्स से मुलाकात का रोचक किस्सा

सिदार देव की पूजा 

जाहिर है कि इस परंपरा के बारे में सुनने के बाद आपको भी इसके बारे में जानने की बैचेनी हो रही होगी। वैसे तो इस परंपरा के बारे में किसी ने कुछ खास ज्यादा बताया नहीं हैं। गांव के लोगों का कहना हैं कि सिदार देव पूरे गांव की रक्षा करते हैं, जिसके लिए उनकी पूजा की जाती है। एक बार पूरे गांव में एक बड़ी विपत्ति आने वाली थी जिससे सिदार देव ने सबको बचाया था। इसके बाद सिदार देव ने गांव में पुजारी को सपने में आकर कहा कि गांव वाले अगर सबसे पहले उनकी पूजा करेंगे वह गांव कभी भी किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आएगी। बस तभी से गांव ये इस परंपरा की शुरुआत हुई।

First published on: Nov 11, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें