रायपुर: राजीव युवा मितान समारोह में अपने संबोधन के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि पहली बार युवाओं का ऐसा मेला छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है जिससे हमारे युवा साथी अपने गांव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जानकारी भी वंचित वर्गों तक पहुंच पाए। वे दिन रात मेहनत करते हैं इन सब तक ये शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं।
पूरे प्रदेश की जनता का भरोसा हमारे साथ
सीएम बघेल ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशानिर्देश देने राहुल गांधी जी आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आए थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों और किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे प्रदेश की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और हमें इस ऊर्जा का सही उपयोग करना है।
यह भी पढ़ें-राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी, दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं
हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है। सीएम भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 फीसदी स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है।