Who is Shivani Sharma Chhattisgarh Suitcase Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ ड्रमकांड में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने शव के टुकड़े नीले ड्रम में डाल उसे सीमेंट-रेत के घोल से भर दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवक का शव सूटकेस में डाल उसके ऊपर सीमेंट डाला और उसे लोहे के बक्से में बंद कर दिया। दोनों मामलों में शव को सीमेंट के साथ छिपाने की तकनीक समान थी, लेकिन स्थान, शव को छिपाने के लिए इस्तेमाल हुए, आरोपियों और मृतक की पहचान और मामले के खुलासे के तरीके में अंतर है। छत्तीसगढ़ के सूटकेस मर्डर कांड में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने प्रॉपर्टी के लालच में एक युवक की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया।
#CHHATTISGARH BREAKING
---विज्ञापन---रायपुर सूटकेस केस में बड़ी लीड
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रैंक के अंदर मिली थी युवक की लाशलाश को Alto कार में ले जाते हुए कार समेत ट्रैंक की तस्वीर आई सामने
---विज्ञापन---IBC 24 के हवाले से खबर
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से निकलते हुए दिखी कार #Raipur #Crime #murder pic.twitter.com/LEZk23JDfi
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) June 23, 2025
हत्यारोपियों और मरने वाले की हुई पहचान
हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अंकित उपाध्याय पेशे से वकील है, वहीं, उसकी पत्नी शिवानी पत्रकारिता की छात्रा रही है। गिरफ्तार होने के बाद जब दोनों को दिल्ली से रायपुर लाया गया तो एयरपोर्ट पर शिवानी कैमरों से मुंह छुपाती नजर आई। दिलचस्प बात यह है कि शिवानी ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है – “दुनिया मेरी आंखों से देखो, कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं।” पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान रायपुर निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई है। उसकी मां और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन दुर्ग में रहती है।
कौन है शिवानी शर्मा?
अंकित उपाध्याय किशोर की संपत्ति की देखरेख में उसकी मदद करता था और उसे काफी समय से जानता था। पुलिस को शक है कि उसने प्रॉपर्टी हड़पने के इरादे से किशोर की हत्या की योजना बनाई और अपनी पत्नी शिवानी को भी इसमें शामिल कर लिया। वकालत के पेशे में आने से पहले शिवानी शर्मा ने 2020 में रायपुर से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी। यहीं उसकी मुलाकात अंकित से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और दोनों ने शादी कर ली। सोशल मीडिया पर शिवानी काफी एक्टिव थी और अक्सर रील्स बनाकर शेयर करती थी। उसने अंकित के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं।
सूटकेस में भरकर सीमेंट से प्लास्टर किया
23 जून को रायपुर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मिले शव को बड़े सूटकेस में भरकर सीमेंट से प्लास्टर किया गया था। पुलिस के मुताबिक युवक को पहले हांडीपारा इलाके में मारा गया और फिर फ्लैट में ले जाकर सूटकेस में बंद किया गया। CCTV फुटेज में अंकित और शिवानी को 19 जून की सुबह करीब 9:50 बजे फ्लैट से एक भारी पेटी को घसीटते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेटी से बदबू आने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है। कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है।