रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्यप्रदेश से भी गोविंदाओं की टोली हिस्सा ले रही हैं। आयोजन में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। जीतने वाली टीम के लिए साढ़े 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।
अब तक 26 टीमें करवा चुकीं हैं रजिस्ट्रेशन
आयोजन समिति के ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अब तक 26 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनके ऊपर पानी की बौछारें भी डाली जाएंगी। जिससे यह प्रतियोगिता और भी अधिक रोमांचक होगी। पिछले साल की अपेक्षा इस बार प्रतियोगिता और भी कठिन होने वाली है क्योंकि पहले 6 घेरा बनाकर टीमों को ऊपर चढ़ना था जिसे इस साल बढ़ाकर 7 घेरा कर दिया गया है। प्रतियोगिता को जीतने के लिए करीब 60 फीट ऊपर लटकी मटकी को फोड़ना होता है जो आसान नहीं होता है।
यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने सेंट्रल पूल में चावल कटौती पर कहा- केंद्र चावल ले या ना ले फर्क नहीं पड़ता
पिछले साल की अपेक्षा इनाम की राशि में बढ़ोतरी
समिति के आयोजक बसंत अग्रवाल के ने बताया कि पिछले साल 3 लाख 51 हजार रुपए की इनाम राशि रखी गई थी, जिसको बढ़ाकर इस साल 5 लाख 51 हजार कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता को पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा ओडिशा से आए कलाकार भी घंटा-बाजा का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही वृंदावन से आई कृष्ण की झांकी भी भक्तों को खूब पसंद आएगी।
महिलाओं की टोलियां भी ले रहीं भाग
मटकी फोड़ के आयोजन में कई महिलाओं का ग्रुप भी भाग ले रहा है। आयोजन में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन आयोजन समिति ने यह साफ तौर पर कहा है कि किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी टीमों की स्वयं की होगी।