रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर स्थित एक्सिस बैंक में हुई लूट मामले में बलरामपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ओडिशा नंबर की एक ट्रक और क्रेटा कार मिली है। इसी ट्रक में लूट किए हुए गहने और नगदी बरामद हुए हैं।
बता दें कि मंगलवार सुबह रायगढ़ के ढिमरापुर रोड पर स्थित एक एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट हुई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस हाईअलर्ट पर थी। शहर से आने-जाने वाले सभी मुख्य रास्तों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
आरोपी ट्रक में ले जा रहे थे लूट का सामान
बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि रायगढ़ बैंक लूट में इस्तेमाल क्रेटा कार बलरामपुर जिले में सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। उसके बाद रामानुजगंज में छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा के चेकपोस्ट पर देर रात पुलिस ने एक ट्रक की जांच की तो उसमें नगद और सोना बरामद हो गया। ट्रक के आगे चल रही क्रेटा कार को भी रुकवाया गया।
यह भी पढ़ें-रायगढ़ एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, मैनेजर को चाकू मार रकम ले उड़े बदमाश
जब्त नगदी और जेवरातों का किया जा रहा मिलान
इस घटना में शामिल आरोपियों के पास से बैंक डकैती में प्रयोग के किए गए पिस्टल और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जब्त नगदी रकम एवं जेवरातों का मिलान किया जा रहा है। घटना में शामिल फरार सभी आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।